लखनऊ: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंड में दूसरा मैच आज शुक्रवार को खेलेगी. अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिये टीम ने इकाना स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी किसी तरह की लापरवाही करने के मूड में नहीं है. कप्तान एडम मार्करम के जुड़ने के बाद हैदराबाद की टीम भी मजबूत दिख रही है. दोनों ही टीमों ने गुरुवार को इकाना स्टेडियम पर अभ्यास किया.
Also Read: Traffic Diversion: आईपीएल के कारण आज शाम बदला रहेगा इकाना स्टेडियम के पास यातायात, शहीद पथ जाते समय रखें ध्यान
आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में LSG ने जीत दर्ज की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 169 रन बनाये थे. जवाब में सनराइजर्स की टीम 157 रन ही बना सकी थी. LSG का पिछला मुकाबला लाल मिट्टी वाली पिच पर हुआ था, जबकि इस बार काली मिट्टी वाली पिच नंबर छह पर मैच होने की संभावना है.
Also Read: UP Weather Live: उत्तर प्रदेश में आज होगी धूप, आंधी-बारिश की चेतावनी नहीं, जानें मौसम अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स में डिकॉक की वापसी हुई है. इससे लखनऊ की टीम मजबूत हुई है. दीपक हुड्डा ने कहा कि आईपीएल के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेलने हैं, उसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. इकाना की पिच के बारे में हुड्डा ने कहा कि मुझे इसकी चिंता नहीं है. पिछले दो सप्ताह से यहां ट्रेनिंग करने का फायदा हमारी टीम को होगा, क्योंकि हम यहां के हिसाब से ढल चुके हैं.
उधर आईपीएल में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पहले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने शिकस्त दी थी. आज के मुकाबले में सनराइजर्स की टीम बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी कर रही है. हैदराबाद की टीम में कप्तान मार्करम, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और दक्षिण अफ्रीका के क्लासेन शामिल हुए हैं. मार्करम पार्टटाइम स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.