21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया अतीक – अशरफ हत्याकांड में नया मोड़, सीलबंद लिफाफा में CJI- CM तक पहुंचा ‘ हत्या’ कराने वाले IPS का नाम

मैं पूरी बात नहीं बता सकता. मेरी हत्या होती है तो एक बंद लिफाफा चीफ जस्टिस आफ इंडिया , इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहुंचा दिया जायेगा. उसमें धमकी देने वाले बड़े पुलिस अधिकारी का नाम होगा. अतीक के भाई अशरफ ने जो कहा था वह लिफाफा पते पर भेज दिया है.

लखनऊ. ” मुझे इलाहाबाद में धमकी दी गई है कि दो हफ्ते के अंदर में मुझे किसी बहाने से जेल से निकालेंगे और निबटा देंगे. एक बड़े अफसर ने धमकी दी है. …मैं उनका नाम नहीं बता सकता हूं. .. जी वह यूपी पुलिस के हैं. ..मैं पूरी बात नहीं बता सकता. मेरी हत्या होती है तो एक बंद लिफाफा चीफ जस्टिस आफ इंडिया , इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वह बंद लिफाफा पहुंचा दिया जायेगा. ..उस लिफाफा में धमकी देने वाले अधिकारी का नाम होगा ”

अशरफ ने 28 मार्च को कहा था, हत्या होने पर पहुंच जायेगा लिफाफा

माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने 28 मार्च को यह बात उस वक्त कही थी जब उसे प्रयागराज में पेशी के बाद बरेली जेल भेजा जा रहा था. अपनी हत्या के बारे में अशरफ अहमद ने करीब दो हफ्ते पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. उसने एक बड़े पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए दावा किया था. माफिया के इस बयान को उस बक्त भले ही गंभीरता से नहीं लिया गया था. 20 पहले दिया गया बयान ने अब भूचाल ला दिया है. माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद 20 दिन पुराने इस बयान ने पूरे मामले की जांच- नजरिये को बदल दिया है.

Also Read: अतीक अहमद का बेटा जिस नैनी सेंट्रल जेल में बंद वहीं भेजे गये हत्यारोपी शूटर, सभी को सता रही सुरक्षा की चिंता
पूर्व सांसद के लैटर पैड पर लिखी गई है ‘ राज की बात ‘

खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने 28 मार्च को जिस लिफाफे का जिक्र किया था, वह माफिया अतीक अहमद ने जेल से आते वक्त सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को संबोधित करते हुए लिखा था. इसमें अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए सीलबंद कर दिया था. लिफाफा अतीक अहमद के पूर्व सांसद वाले लैटर हेड पर लिखा गया है. लिफाफा में प्रेषक वाले स्थान पर भी अतीक अहमद , पूर्व सांसद लिखा हुआ है.

इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को वकील सौंपेंगे  लिफाफा

यह सीलबंद लिफाफा चीफ जस्टिस आफ इंडिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया है.माफिया के अतीक के वकील विजय मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिश्रा सोमवार की शाम को इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस से मुलाकात कर उस लिफाफे को सौंप सकते हैं.

Also Read: UP पुलिस का मिशन ‘ डैमेज कंट्रोल ‘ शुरू, सीएम योगी ने पुलिस मुख्यालय से 5 सीनियर IPS को प्रयागराज भेजा
पुलिस कस्टडी में हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस कस्टडी में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. माफिया ब्रदर्स कॉल्विन अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे तभी तीन शूटरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. अतीक-अशरफ को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लाया गया था. हमलावर पत्रकारों के भेष में पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें