Lucknow: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी सियासी पारा चढ़ गया है. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने के लिए उत्तर प्रदेश में सड़क पर उतरने का ऐलान किया है. पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदर्शन की बात कही है. वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप को समाजवादी पार्टी का भी साथ मिला है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जंग का ऐलान हो चुका है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन होगा. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा. लड़ेंगे-जीतेंगे. संजय सिंह की इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई है. आप के प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जनपदों में पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.
आम आदमी पार्टी ने कहा कि देश में ईमानदार लोगों को जेल में डाला जा रहा है और करोड़ों लूटने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. भाजपा ने स्कूल बनाने वाले को जेल भेजा है. ये बच्चों को शिक्षा देने से रोकने की साजिश है. भाजपा के खिलाफ जो भी बोलेगा, ये उसके साथ यही करेंगे. आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है यह डरने वाली नहीं है.
Also Read: होली पर मिलेगी कन्फर्म बर्थ, एनईआर आनंद विहार-सहरसा के बीच 2 मार्च से चलाएगा ट्रेन, बरेली में भी होगा ठहराव…
आम आदमी पार्टी, यूपी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पकंज अवाना ने कहा कि मनीष सिसोदिया को झूठे आरोप में जबरन गिरफ्तार किया गया है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा इतनी गंदी राजनीति लोगों के बीच में कर रही है, डराने का काम करी है. जो बच्चों के लिए स्कूल बनाते हैं, शिक्षा देते हैं उनको जेल में भेजा जा रहा है, भाजपा को शर्म करनी चाहिए.
अवाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी इस मामले में जोरदार प्रदर्शन करेगी. सभी जिला मुख्यालयों पर आप नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. हम भाजपा से डरने वाले नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डरने वाली नहीं है. हम सच्चाई के साथ खड़े हैं और जीत सच्चाई की ही होगी. अवाना ने कहा कि यूथ विंग के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मजबूती से साथ प्रदर्शन करें और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को बताएं कि आम आदमी पार्टी डरने वालों में से नहीं है.
वहीं इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है और अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है. लेकिन, संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते. सच को भला कब तक गिरफ्तार कर रखा जा सकता है.