13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ की कमिश्नर का डॉग चोरी, नगर निगम के साथ पुलिस की कई टीम घर- घर जाकर खोज रहीं

पुलिस कर्मियों की कई टीम उसे खोज रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. डॉग की तलाश में पूरा पुलिस प्रशासन जुटा है लेकिन उसके चोरी होने या गायब होने की लिखित में कहीं शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

लखनऊ . मेरठ पुलिस नगर निगम की टीम के साथ एक डॉग की तलाश में लगी है. यह डॉग मेरठ की कमिश्नर का है, और चोरी हो गया है. पुलिस कर्मियों की कई टीम उसे खोज रही हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि कमिश्नर के पालतु डॉग के चोरी होने की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस के साथ नगर निगम की टीम डॉग के फोटो लेकर घर-घर दस्तक दे रही है.

कमिश्नर आवास से रविवार शाम 6 बजे से गायब हुआ

18 घंटे बीतने के बावजूद मेरठ में मंडलायुक्त (कमिश्नर) सेल्वा कुमारी जे के डॉग का कोई भी सुराग नहीं लगा है. साइब्रेयन हस्की ब्रीड का यह डॉग कमिश्नर आवास से रविवार शाम 6 बजे से गायब है. कमिश्नर आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने कुछ देर तक तो डॉग की वापसी का इंतजार किया लेकिन जब बहुत देर तक वह वापस नहीं आया तो उसको ढूंढना शुरू किया.

Also Read: अब शव नदियों में नहीं होंगे प्रवाहित, सरकार भू-समाधि देने के लिए लोगों को करेगी प्रेरित, सीएम योगी का है आदेश
आला हाकिम की फटकार के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली

डॉग का काफी देर होने के बाद भी सुराग नहीं लगा तो कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद कमिश्नर ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी, अन्य स्टाफ की क्लास ले ली.आला हाकिम की फटकार के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है. पुलिस प्रशासन के साथ अब निगम की टीम भी कुत्ते की तलाश में लग गई.चौंकाने वाली बात यह है कि डॉग की तलाश में पूरा पुलिस प्रशासन जुटा है लेकिन उसके चोरी होने या गायब होने की लिखित में कहीं शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें