Lucknow: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंक-नशीले पदार्थ तस्करों-गैंगस्टरों के गठजोड़ मामलों में बुधवार को यूपी सहित छह राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. एनआईए की टीम ने राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में भी पहुंचकर चर्चित गैंगस्टर विकास सिंह की तलाश की. उसके मौके पर नहीं मिलने पर टीम ने आसपास के लोगों ने जानकारी की.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के देश के कई राज्यों में बुधवार को छापेमारी से हड़कंप का माहौल है. एनआईए की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी और बरेली में भी छापेमारी की गई. ये छापेमारी टेरर-ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले में की जा रही है.
राजधानी लखनऊ में यूपी के चर्चित सुपारी किलर विकास सिंह के गोमती नगर विस्तार स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापेमारी की गई है. टीम के कई सदस्य मौके पर पहुंचे. हालांकि विकास सिंह के घर पर ताला लटका था. इसके बाद टीम के सदस्यों ने मौके पर वीडियोग्राफी की और विकास को लेकर आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की. एनआईए की टीम करीब एक घंटे से अधिक समय तक मौके पर रही. स्थानीय लोगों के मुताबिक विकास सिंह काफी समय से वहां नहीं देखा गया है.
Also Read: UP: ड्रग्स सिंडिकेट का खत्मा करने को योगी सरकार का एक्शन प्लान, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेंगे केस, होगी कुर्की
विकास सिंह माफिया ड्रग डीलर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का खास शूटर है. वह पूर्वांचल के बड़े माफिया का भी करीबी भी बताया जाता है. विकास सिंह को खालिस्तान समर्थक बताया जाता है. उसके कई खालस्तानी चरमपंथियों से संपर्क सामने आए हैं. इस वजह से वह काफी समय से एनआईए के रडार पर है. हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
विकास सिंह उत्तर प्रदेश की सियासत में भी हाथ आजमा चुका है. वह अयोध्या की गोसाईंगंज सीट से बाहुबली और सपा विधायक अभय सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. टीम सुबह करीब पांच बजे सोसाइटी में इस मकसद से दबिश देने गई थी, कि विकास को मौके से पकड़ लिया जाएगा, हालांकि वह मौके पर नहीं मिला. अब एनआईए विकास सिंह की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटा रही है.