13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में खुली उत्तर भारत की पहली ट्रांसजेंडर हेल्थ क्लीनिक, मिलेंगी कई सुविधाएं, अन्य जिलों के लिए प्लान तैयार

ट्रांसजेंडर को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई तरह के भेदभाव और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर वह सामान्य हेल्थ क्लीनिक में जाने से हिचकिचाते हैं, जो कई बार उनकी लिए बड़ी समस्या बन जाता है. अब लखनऊ में खासतौर से ट्रांसजेंडर हेल्थ क्लीनिक शुरू की गई है.

Lucknow News: ट्रांसजेंडर की जिंदगी में खुशी के रंग भरने के लिए राजधानी लखनऊ में खास पहल की गई है. यहां खासतौर पर ट्रांसजेंडर को समर्पित स्वास्थ्य क्लीनिक में खोली गई है. ट्रांसजेंडर समुदाय विशेष के लिए उत्तर भारत में ये पहली ऐसी क्लीनिक है. अभी तक कहीं भी ट्रांसजेंडर पर फोकस करते हुए इस तरह का कदम नहीं उठाया गया है.

लखनऊ में ठाकुरगंज के पास तहसीनगंज में खोली गई इस क्लीनिक की हर तरफ चर्चा है. इसमें ट्रांसजेंडर को न सिर्फ स्वास्थ्य लाभ मिलेगा बल्कि उनकी रोजमर्रा की दिक्कतों का भी समाधान होगा. इस क्लीनिक का नाम ‘सबरंग क्लीनिक’ रखा गया है. यूपी स्टेट एड्स नियंत्रण सोसाइटी (यूपीसैक्स) के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था वाई.आर.जी. केयर ने इसका जिम्मा संभाला है.

सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ. हीरालाल के मुताबिक इस क्लीनिक में ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य परामर्श और यौन रोग उपचार करा सकेंगे. इसके अलावा प्रशिक्षित काउंसलर से मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी मिलेगा. उन्हें दवाएं भी निःशुल्क दी जाएंगी.

Also Read: UP News: लखनऊ से मुंबई-कोलकाता समेत कई शहरों के लिए महंगा हुआ हवाई सफर, जानें जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

खास बात है कि आने वाले दिनों प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इसी तरह की क्लीनिक खोलने की योजना बनाई जा रही है. इस क्लीनिक के ज्यादा से ज्यादा प्रचार पर जोर दिया जा रहा है, जिससे हर ट्रांसजेंडर को इसके बारे में पता चले और वह वक्त पर क्लीनिक का उपयोग कर सके.

वाई.आर.जी. केयर की नेशनल प्रोग्राम मैनेजर डॉ. संध्या कृष्णन के मुताबिक इस क्लीनिक में एक छत के नीचे ट्रांसजेंडर को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा. ट्रांसजेंडर अपना आधार कार्ड बनवाने के साथ उसे अपडेट भी करा सकते हैं.

इसके अलावा उन्हें सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने, उनका ट्रांसजेंडर पोर्टल में पंजीकरण और आईडी कार्ड बनाने, बैंक खाता खुलवाने जैसी आम जरूरतों में भी सहयोग किया जाएगा. इस तरह ये क्लीनिक की स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभावी समाधान से लेकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल होने में मददगार साबित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें