PM Kisan Yojana 2023 : उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा पाने वाले सभी पात्र किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की तैयारी कर ली है. शनिवार (24 जून) से प्रत्येक विकास खंड में सरकारी कृषि बीज भंडार में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है. ग्राम पंचायत और तहसील स्तरों पर आयोजित शिविरों की तरह ही ये शिविर भी आयोजित किए जा रहे है. इनमें दो लाख से अधिक किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ताकि उनके खाते में किसान सम्मान निधि पहुंच सके. अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों, निदेशक कृषि एवं सभी उप निदेशक कृषि को आदेश जारी कर दिया है.
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कृषि बीज भंडार पर आयोजित होने वाले शिविरों का उद्देश्य किसानों की हर समस्या का समाधान करना है. पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त सभी पात्र किसानों के खातों में जमा करना सुनिश्चित करना है. केंद्र सरकार ने सभी पात्र किसानों के लिए भूमि सर्वेक्षण करना, उनके बैंक खातों को आधार से जोड़ना और ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है. बाद की किस्तें आधार से संबंधित गेटवे के माध्यम से की जाएंगी.
जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 22 मई से 10 जून तक शिविर आयोजित किये गये थे. प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर 12 जून से 23 जून तक शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. इन शिविरों से लगभग 2.352 लाख किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया है. 455,000 ई-केवाईसी सत्यापन, 548,000 भूमि सर्वेक्षण, आधार के साथ 439,000 बैंक खाता लिंकेज, 286,000 ओपन-सोर्स पंजीकृत किसानों का सत्यापन और 266,000 के नए पंजीकरण शामिल हैं.