22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, ‘पौधा लगाओ-पेड़ बचाओ’ संदेश के साथ मनाया जाएगा ‘वन महोत्सव’

यूपी में पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में योगी सरकार जुट गयी है. पौधरोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य लेकर हर विभाग, हर संस्थान हर नागरिक को प्रयास करना होगा. वन विभाग द्वारा विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है.

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ वन महोत्सव-2023 के सफल आयोजन की कार्ययोजना पर चर्चा की. इस दौरान सीएम ने अफसरों को दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में 131 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए है. इस वर्ष प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जनांदोलन का स्वरूप ले चुका है. पीछले 06 वर्षों में 131 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया जा चुका है. इस कार्य में व्यापक जनसहयोग मिला है. सीएम योगी ने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ इनके संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पौधरोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य

पौधरोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य लेकर हर विभाग, हर संस्थान हर नागरिक को प्रयास करना होगा. वन विभाग द्वारा विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. मंडलवार लक्ष्य भी तय किए गए हैं. हर गांव में कम से कम 01 हजार पौधे लगाने का प्रयास होगा. 15 अगस्त के दिन एक साथ 05 करोड़ पौधे लगाए जाने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार, पौधरोपण के लिए वन भूमि, ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेस-वे, हाई-वे, चार लेन सड़क, नहर, विकास प्राधिकरणों की भूमि, रेलवे की भूमि, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान की भूमि के साथ-साथ, नागरिकों द्वारा निजी परिसरों का उपयोग किया जा सकता है.

निजी खेत की मेड़ पर पौधरोपण करने के लिए करें प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निजी खेत की मेड़ पर पौधरोपण को प्रोत्साहित करते हुए ‘मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन’ योजना के रूप में किसान और पर्यावरण के हित में अत्यंत उपयोगी योजना संचालित है. इस योजना अंतर्गत मनरेगा के लाभार्थी यदि अपनी भूमि पर न्यूनतम 200 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करते है तो उसे राज्य सरकार द्वारा तीन वर्ष में 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने की व्यवस्था है.

Also Read: आगरा: आधी अधूरी तैयारियों के साथ विवि कैसे कराएगा मुख्य परीक्षा, BA सेकंड ईयर री-एग्जाम का रिजल्ट पेंडिंग
यूपी में 22 जुलाई को मनाया जाएगा ‘वन महोत्सव’

22 जुलाई को ‘वन महोत्सव’ के अवसर पर सभी माननीय प्रभारी मंत्रीगण अपने प्रभार वाले जनपद के भ्रमण पर रहें. वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय जनता के साथ मिलकर पौधरोपण के अभियान को आगे बढ़ाएं. जहां मंत्रीगणों की उपस्थिति नहीं हो पा रही है, वहां नोडल अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधरोपण को सफल बनाएं. सीएम योगी ने कहा कि गंगा, यमुना, सरयू सहित नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधरोपण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए. इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले लोगों को के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें