उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीत आते ही सपा (SP) सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कानपुर से रैलियों और सभाओं का दौर शुरू कर दिया है. इस बीच शहर के गोविंद नगर (Govind Nagar) विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी (Surendra Maithani) के विवादित बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं (SP workers) में काफी नाराजगी देखी गई.
ऐसे में कार्यकर्ता समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले बर्रा चौराहे पर विधायक का पुतला फूंकने के लिए एकत्रित हुए, लेकिन पुलिस ने इस प्रदर्शनकारियों को पुतला फूंकने की इजाजत दी. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी गई.
बीजेपी विधायक ने दिया विवादित बयान– वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार विकास की बात करती है, लेकिन हकीकत में विकास कार्य केवल सपा के कार्यकाल में ही हुए हैं. बीजेपी विधायक के विवादित बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब विधायक सुरेंद्र मैथानी माफी मांगे नहीं तो उनका ये आंदोलन और उग्र होता जाएगा.
पुलिस ने कार्यकर्ताओं से छीने पुतले– इधर, प्रबुद्ध सभा के प्रदेश सचिव वैभव ने बताया कि भाजपा के गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने समाजवादी पार्टी के लोगों की लिए विवादित बयान दिया था, सुरेन्द्र मैथानी ने गाड़ियों में समाजवादी पार्टी के झंडा लगे होने और उनको गुंडा कहा था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा लगा है तो समझना कि उसमें गुंडा बैठा है, इसी विवादित बयान पर सपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के हाथ से पुतले को छीन लिया.
इनपुट : आयुष तिवारी