19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Special Train:यूपी बिहार के लिये चलेगी स्पेशल ट्रेन, सीतापुर गोरखपुर गोंडा के यात्रियों को राहत

रेलवे सरहिंद जंक्शन–सहरसा जंक्शन–अंबाला कैंट के बीच आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इसके अलावा मालदा टाउन–आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी.

लखनऊ: दीपावली के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों के लिये राहत की खबर है. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे सरहिंद जंक्शन–सहरसा जंक्शन–अंबाला कैंट के बीच आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इसके अलावा मालदा टाउन–आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी.

04526 सरहिंद जंक्शन–सहरसा जंक्शन आरक्षित स्पेशल ट्रेन 08, 11, 14 और 17 को सरहिंद जंक्शन से पूर्वाहन 11.25 बजे चलकर अगले दिन शाम 04 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04525 सहरसा जंक्शन अंबाला कैंट आरक्षित स्पेशल ट्रेन 09, 12, 15 और 18 को सहरसा जंक्शन से 07 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.20 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

04528 सरहिंद सहरसा आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 09, 13, 16 और 19 नवंबर को सरहिंद जंक्शन से पूर्वाहन 11.25 बजे चलकर अगले दिन शाम 04 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04527 सहरसा अंबाला कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 10, 14, 17, 20 नवंबर को सहरसा से शाम 07 बजे चलकर अगले दिन रात 10.20 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल

03435/03436 रेलवे ने मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन 20 और 27 नवंबर को मालदा टाउन से सुबह 09.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03436 आनंद विहार टर्मिनल मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 21 और 28 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में न्यू फरक्का, बड़हरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, पीरपैंती, काहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर, किउल जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर , पटना जंक्शन, आरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

3 नवंबर कीआधी रात से 1.15 बजे तक बंद रहेगी पीआरएस सेवाएं

दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं जैसे आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं 03. नवंबर की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 04 नवंबर को तड़के 01.15 बजे तक लगभग 01.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी है.

Also Read: UP News: राज्यपाल को समन भेजने के मामले में बदायूं के एसडीएम और पेशकार निलंबित, राजभवन ने जताई थी नाराजगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें