13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: ‘खेलेगा जिला, जीतेगा यूपी’ से युवाओं पर BJP की नजर, अनुराग ठाकुर को मिला अहम जिम्मा

उत्तर प्रदेश में युवाओं को साथ लाने के लिए चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को अहम जिम्मेदारी देने की खबरें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के जरिए रणनीति पर विचार भी किया है.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं. इसी बीच सत्तारूढ़ बीजेपी ने युवाओं को साधने की कोशिश तेज कर दी है. उत्तर प्रदेश में युवाओं को साथ लाने के लिए चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को अहम जिम्मेदारी देने की खबरें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के जरिए रणनीति पर विचार भी किया है.

Also Read: UP Free Laptop Yojana 2021: 20 लाख युवाओं को फ्री लैपटॉप देगी योगी सरकार, जानिए अप्लाई करने का तरीका

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर जिले में युवा सम्मेलन कराने की योजना फाइलन की गई है. इसके जरिए युवाओं के बीच केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की अहम योजनाओं की जानकारियों को पहुंचाया जाएगा. पार्टी ने अपने युवा चेहरे अनुराग ठाकुर को युवाओं के बीच पहुंचने का जिम्मा दिया है. पार्टी खेलेगा जिला, जीतेगा यूपीके तहत जिलों में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन करने जा रही है. खेलों में विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया जाएगा. बीजेपी के खेल प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर और युवा सम्मेलन की शुरुआत भी दिसंबर महीने से की जाने वाली है.

Also Read: UP Election 2022: चुनावी साल में अब गाजीपुर का नाम बदलने की मांग, बीजेपी के मंत्री ने लिखा सीएम योगी को पत्र

चुनाव आयोग की आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यूपी में करीब 30 फीसदी वोटर्स युवा हैं. युवा वोटर्स पर सभी पार्टियों की नजर है. सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए अगले साल के विधानसभा चुनाव में सत्ता बचाने के लिए युवा मतदाता गेमचेंजर बनने का काम कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए खेलेगा जिला, जीतेगा यूपी अभियान की शुरुआत करने का फैसला लिया गया. युवा मतदाताओं के साथ ही बीजेपी गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और महिला वोटर्स को भी पार्टी से जोड़ने के अभियान में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें