24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP GIS 23: सीएम योगी आज मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात, बड़े निवेश का ये है मास्टर प्लान

सीएम योगी की मुंबई में निवेशकों से मुलाकात इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि विदेशों में मंत्रियों के हुए रोड शो के सार्थक नतीजे मिले हैं. ऐसे में योगी सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है, जिससे भारतीय निवेशकों से भी ज्यादा से ज्यादा निवेश कराया जा सके.

Lucknow: राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS-23) को लेकर मुंबई दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देश के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह सहित देश के अन्य दिग्गज औद्योगिक घरानों के प्रमुखों के साथ चर्चा कर उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. इसके साथ ही उन्हें जीआईएस के लिए आमंत्रण दिया जाएगा. योगी सरकार जीआईएस-23 के जरिए यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला राज्य बनाने की दिशा में निवेशकों से लगातार संवाद कर रही है.

मुंबई में भारतीय निवेशकों पर फोकस

सीएम योगी की मुंबई में निवेशकों से मुलाकात इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि विदेशों में मंत्रियों के हुए रोड शो के सार्थक नतीजे मिले हैं. ऐसे में योगी सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है, जिससे भारतीय निवेशकों से भी ज्यादा से ज्यादा निवेश कराया जा सके. घरेलू निवेशकों का भरोसा जीतना बेहद जरूरी है. इससे अंतरराष्ट्रीय निवेशक और ज्यादा प्रभावित होंगे और यूपी का 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

इन औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे

सीएम योगी आज अपने दौरे के दौरान बैंकर्स और फिनटेक क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद वह मुंबई रोड शो में भाग लेंगे. यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, पिरामल इंटरप्राइजेज, पार्ले एग्रो, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और स्टार एडं डिजनी समूह के प्रतिनिधियों भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री अन्य दौरों में, हिंदुजा ग्रुप, हिंदुस्तान यूनी लिवर, अडानी ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, टोरेंट पॉवर, वॉकहार्ड, इंडियन मर्चेंट्स चैम्बर्स, ध्रुवा एडवाईजर्स, केकेआर इंडिया, हिंदुजा ग्रुप, एवर स्टोन ग्रुप, हीरो साइकिल, आरपीजी इंटरप्राइज, एल एंड टी, रैमकी ग्रुप ऑफ कम्पनी आदि बड़े औद्योगिक समूहों, कंपनियों से चर्चा करेंगे.

मुंबई में यूपी के प्रवासियों से की मुलाकात

इससे पहले सीएम योगी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश डायस्पोरा सत्र को सम्बोधित किया. उन्होंने महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश के प्रवासियों से मुलाकात की और उन्हें नये उत्तर प्रदेश के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में अनेक सेक्टर में कार्य किए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में एमएसएमई की अपनी पॉलिसी बनायी गई है. एक हजार दिनों तक किसी भी लाईसेंस की आवश्यकता नहीं है. इस बीच आप निवेश कीजिए, प्रोडक्शन कीजिए और सरकार से इन्सेन्टिव भी लीजिए. एक हजार दिनों तक प्रक्रिया ऑटो मोड पर आगे बढ़ती रहेगी.

अक्षय कुमार ने फिल्म सिटी को लेकर जताया उत्साह

सीएम योगी ने फिल्म जगत के कलाकारों एवं निर्माताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उनसे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भेंट की और यूपी में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह जताया. अक्षय कुमार ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म रामसेतु की चर्चा करते हुए सीएम योगी से इसे देखने का आग्रह भी किया. मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी को लेकर भारतीय सिनेमा जगत में काफी उत्साह है. कई बड़े प्रोडक्शन हाउस निर्माता निर्देशक और अभिनेता यूपी के फिल्म सिटी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Also Read: यूपी विधान परिषद की 5 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, भाजपा में इन सदस्यों को फिर टिकट मिलना तय…
नौ बड़े शहरों में आयोजित किए जाएंगे रोड शो

यूपी में निवेश के लिए आज से 27 जनवरी तक देश के नौ बड़े शहरों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे. इसकी शुरुआत मुंबई से हो रही है. इससे पहले दुनिया के 16 देशों में रोड शो के काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं. इनमें सरकार के 10 लाख करोड़ का निवेश जुटाने के लक्ष्य की दिशा में बड़ी सफलता मिली है. अब सरकार भारतीय निवेशकों को साधते हुए उनके जरिए निवेश का आंकड़ा और बढ़ाना चाहती है. सरकार का दावा है कि निर्धारित लक्ष्य से कहीं ज्यादा निवेश करने में वह सफल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें