UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम के बदले हुए मिजाज जारी है. शुक्रवार (31 मार्च) राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बारिश शुरु हो गई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग ने आज और एक अप्रैल को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज समेत ललितपुर के मौसम का हाल.
यूपी कानपुर में गुरुवार को दिन में गर्मी के बाद देर रात आंधी-पानी शुरू हो गया. तेज हवाओं के साथ पानी ने तापमान गिरा दिया. इससे पहले दिन में घने बादल छाए और तेज हवाएं चलीं. सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ सुनील पांडेय का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है. शुक्रवार को इसका अधिक असर देखने को मिल सकता है. इसलिए शुक्रवार के लिए डार्क येलो और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वैसे मार्च में इस सीजन का सर्वाधिक पारा गुरुवार को ही 35.8 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पर पहुंच गया पर बारिश से पारा गिरने लगा.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो आज गोरखपुर और आसपास के इलाके में तेज बारिश के साथ ओले गिरेंगे. इसी के साथ यहां अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 18 के बीच बना रह सकता है.
नोएडा में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हैं. साथ ही आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की माने तो नोएडा में आज तेज बारिश के साथ कई जगहों पर ओले गिरेंगे. इसी के साथ यहां अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 17 के बीच रहेगा.
यूपी के गाजियाबाद में मौसम का मिजाज बदल चुका है. काले बादल के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. गाजियाबाद में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है .अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस गाजियाबाद में आज बना रहेगा.
आगरा में देर रात को ठंडी हवाएं चलने के बाद बरसात शुरू हो गई. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी तो कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली. जिससे मौसम में बदलाव हुआ और तापमान में गिरावट आई. देर रात को तापमान करीब 19 से 20 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग की माने तो 31 मार्च से 1 अप्रैल तक बरसात की संभावना जताई गई है. वहीं आगरा में अगले कई दिनों तक बादल रहेंगे और तापमान न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Also Read: Lucknow Weather Update Video: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा माहौल, भीगने के लिए रहें तैयार, जानें मौसम का हाल
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 31 मार्च और 1 अप्रैल तक यूपी के आगरा, अलीगढ़, बदायूं, बरेली, वाराणसी, हरदोई, प्रयागराज, मथुरा, पीलीभीत, रामपुर ,मुरादाबाद, संभल, शामली, सीतापुर, ललितपुर, फिरोजाबाद, अमरोहा, बागपत, बिजनौर और एटा में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरेंगे. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.