16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: मुश्किलों में ‘UP में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर, समर्थन में आए अखिलेश यादव और इप्टा के नेता

Neha Singh Rathore: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर सरकार को घेरा है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लोक गायिका के समर्थन में उतर चुके हैं. इसके साथ ही नेहा सिंह राठौर के समर्थन में कई अभिनेता खड़े हो गये है.

Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर इन दिनों मुश्किलों में दिखाई पड़ रही हैं. भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस थमा दिया है. नोटिस में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने नफरत फैलाने की काम कर रही है. नेहा सिंह राठौर से तीन दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है. वहीं इस मामले को लेकर नेताओं के भी विवादित बयान आने लग गए हैं. नोटिस में पुलिस की ओर से उनसे सात सवाल पूछे गए हैं. जिसके बाद नेताओं के वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की राष्ट्रीय समिति ने अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है. माले राज्य सचिव ने लोकगायिका नेहा राठौर को पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने की कड़ी निंदा की.

समर्थन में आए अखिलेश यादव और इप्टा के नेता

इप्टा की राष्ट्रीय समिति ने नेहा सिंह राठौर के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से इस अनर्गल और असंवैधानिक कार्रवाई को तत्काल वापस लेने की मांग की है. इप्टा की सभी इकाइयों का आह्वान किया है कि वे अपने स्तर पर अन्य सभी सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों के साथ मिल कर बोलने की आजादी के पक्ष में सांस्कृतिक प्रतिरोध की कार्रवाई सुनिश्चित करें. उत्तर प्रदेश सरकार को असंवैधानिक नोटिस वापस करने के लिए ज्ञापन भेजें. इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ने बताया है कि नेहा सिंह राठौर डाल्टनगंज (झारखंड) में 17 से 19 मार्च तक इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन और सांस्कृतिक उत्सव में एक विशिष्ट अतिथि कलाकार के रूप में भागीदारी करेंगी.

Also Read: नेहा सिंह राठौर के गाने पर रवि किशन का पलटवार, बोले- विपक्ष आंख के आन्हर बा… पलिहरे के बानर बा, UP में सब बा पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नेहा सिंह के अंदाज में दिया जवाब

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर सरकार को घेरा है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लोक गायिका के समर्थन में उतर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट भी गाने के ही अंदाज में लिखा है. अखिलेश यादव ने लिखा है कि- ‘यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतजार बा, यूपी में अगली बार बीजेपी बाहर बा’.

कानपुर देहात की घटना पर नेहा सिंह ने गाया था गाना

नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात की घटना पर आधारित ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 गाया था. नोटिस में कहा गया है कि इस गाने से समाज में तनाव और नफरत फैलाने की कोशिश की गई है. अब इसे लेकर यूपी पुलिस की ओर से सात सवाल किए गए हैं. नोटिस में कहा गया है कि अगर इन सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दिया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें