Lucknow: प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये सीटें तीन खंड स्नातक और दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों से संबंधित हैं, जिनका कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है.
सत्तारूढ़ दल में इन सीटों के लिए पैनल में से नाम लगभग तय हो गए हैं. चर्चा है कि खंड स्नातक की तीन सीटों पर वर्तमान सदस्यों को ही भाजपा उम्मीदवार बना सकती है. पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है. रविवार तक प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है.
स्नातक क्षेत्र में गोरखपुर-फैजाबाद से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड से अरुण पाठक और बरेली-मुरादाबाद खंड से डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को एक बार फिर उम्मीदवार बनाना तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस संबंध में पार्टी नेतृत्व निर्णय कर चुका है, अब सिर्फ नामों की घोषणा करना बाकी हैं.
खास बात है कि उम्मीदवार घोषित होने से पहले ही देवेंद्र प्रताप सिंह और डॉ. जयपाल सिंह ने अपना नामांकन कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इनमें देवेंद्र प्रताप सिंह ने 9 जनवरी को नामांकन करने कार्यक्रम घोषित कर समर्थकों से पहुंचने की अपील की है. वहीं डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने भी 10 जनवरी को नामांकन कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद ही इन्होंने अपना नामांकन कार्यक्रम घोषित किया है. वहीं इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक से बाबूलाल तिवारी, अशोक राठौर और कानपुर खंड शिक्षक से अरुण सिंह, रेणु रंजन भदौरिया, दिवाकर तिवारी का नाम रेस में बताया जा रहा है.
प्रदेश की 5 विधान परिषद सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद 16 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी. सभी सीटों पर 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं नतीजे 2 फरवरी को आएंगे. जिन सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा हैं, उनमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरुण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल शामिल हैं.
Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, जानें राजधानी में कैसा रहेगा आज का मौसम
निकाय चुनाव के टलने के बाद भाजपा एक बार फिर संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसलिए संगठन स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. विधान परिषद सीटों के नामों का चयन भी काफी समय से नहीं हो पाया था. वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के बाद उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. माना जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के यूपी प्रवास के दौरान इन नामों पर मुहर लगी. अब इस संबंध में रविवार तक घोषणा कर दी जाएगी.