UP Weather Update: यूपी के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. गर्मी के तेवरों के बीच आंधी के कारण तापमान में बदलाव हो रहा है. लखनऊ समेत कई हिस्सों में सोमवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी हुई है. प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच कुछ जगह बारिश की संभावना है. एनसीआर में बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.
प्रदेश में कई जगह धूल भरी आंधी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग ने रविवार को तापमान सामान्य रहने की संभावना जताई थी. हालांकि लखनऊ, उन्नाव, प्रयागराज, झांसी हमीरपुर आदि कई जनपदों में धूल भरी आंधी के कारण मौसम अचानक बदल गया.
प्रयागराज में रविवार देर शाम आई आंधी के कारण नौ लोग संगम में स्नान करने के दौरान डूब गए, इनमें पांच का काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. लखनऊ में भी आंधी के बाद देर रात हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. झांसी में सुबह तेज धूप के बाद अचानक बादल छा गए और बूंदाबांदी हुई.
उन्नाव में भी आसमान में बादल छाने के बाद अचानक तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. इसी तरह हमीरपुर में तेज आंधी और बारिश कई पेड़ जमींदोज हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक 10 एमएम बारिश रिकार्ड की गई.
मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में बदली परिस्थितियों की वजह एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ बताया है. इस माह में थोड़ी राहत के बाद गर्मी अपने प्रचंड तेवर दिखाएगी. प्रदेश में 15 जून तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक 5 जून की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे तेलंगाना पर निचले स्तरों पर बना हुआ है. एक उत्तर-दक्षिण निम्न दबाव की रेखा उत्तर बिहार से झारखंड होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक जा रही है. इसका असर अलग-अलग क्षेत्रों के मौसम में देखने को मिलेगा.
बुंदेलखंड में इस बार 10 से 12 दिन देर से मानसून आने की संभावना है. बुंदेलखंड में 18 जून से प्री मानसून बारिश शुरू हो जाती है. जबकि, 22 जून से मानसूनी बरसात शुरू होती है. इस बार बुंदेलखंड में 28 जून तक प्री मानसूनी बारिश शुरू होने के आसार हैं. वहीं, मानसून की दस्तक जुलाई के पहले सप्ताह में ही होगी.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री