UP Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी अपने तेवर लगातार दिखा रही है. गर्मी ने यूपी के सभी जिलों में हाहाकार मचा रखा है. यूपी में इन दिनों पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, लोग शाम होने का इंतजार करते हैं. गर्मी की तपिश के कारण लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल पा रही है. अब लोग यही जानना चाह रहे है कि मानसून कब आएगा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 14 जून दिन बुधवार से यूपी के कई जिलों में मौसम में बदलाव होने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में कल मानसून दस्तक दे रहा है. जिसके चलते यूपी के प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, आगरा, उन्नाव, अलीगढ़, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ और झांसी में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश नहीं होगी वहां मौसम ठंडा रहेगा. इन जिलों में 40 के रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. उधर, बिपरजॉय साइक्लोन के भी गंभीर स्थिति में बदलने की वजह से भी कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि बिपरजॉय साइक्लोन का असर यूपी में देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग ने यूपी में मॉनसून के पहुंचने की संभावित तारीख भी बताई है.
Also Read: UP Weather: यूपी में जोरदार बारिश के साथ मानसून की होगी एंट्री, इन जिलों में हीट वेव, IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आठ जून को जानकारी दी थी कि केरल में मॉनसून की दस्तक हो गई है. अब यह मॉनसून अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा है. यूपी में मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मॉनसून की पहली बारिश कल होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून 17 से 20 जून तक सक्रिय हो जाएगा. प्रदेश के कई जिलों में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है. तेज धूप व लू से बचने के लिए लोग गमछे सहित ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं.