UP Weather Update: यूपी में राहत की बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ सहित कई जगह मंगलवार को रिमझिम बरसात हुई. मानसून के सक्रिय होने से बदली परिस्थितियों के कारण लोगों को राहत मिली है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने से उमस का असर कम हो रहा है. हालांकि कम बारिश के बाद निकलने वाली धूप के कारण उमस अपना असर दिखा रही है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इनमें प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. यहां भारी बारिश के आसार हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक वर्तमान में उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर है. अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण महाराष्ट्र तट से केरल तट तक फैली हुई है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर मध्य स्तरों पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी अरब सागर के ऊपर है.
मौसम की इन परिस्थितियों का असर प्रदेश के तापमान में देखने को मिल रहा है. मंगलवार को प्रदेश के पूर्वांचल में बादल जमकर बरसेंगे, जबकि पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने 5 जुलाई से पश्चिमी यूपी में बारिश की गतिविधियां तेज होने की बात कही है. प्रदेश में 9 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की से तेज बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक मंगलवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश होने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में आगरा में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मुरादाबाद में 25 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश में मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है.
इसके साथ ही वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया में गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश के लिए चेतावनी जारी है.