UP Weather Update: यूपी के मौसम में उमस भरी गर्मी का प्रभाव जारी है. राज्य में कई जगह बीते चौबीस घंटे से बारिश नहीं हुई या फिर बादल जमकर नहीं बरसे, ऐसे में मौसम में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों के लोग सावन में भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार से बादल लुकाछिपी खेल रहे हैं. सुबह कुछ देर के लिए काले बादल छाए जाने के बाद बारिश का मौसम बना. लेकिन, फिर आसमान साफ हो गया अैर धूप का असर देखने को मिल रहा है. दोपहर में धूप चढ़ने के साथ प्रदेश के कई क्षेत्रों में उमस बढ़ने के भी आसार हैं. शुक्रवार सुबह से ही सूरज अपनी तपिश के साथ फुल फार्म में हैं. इसके चलते गर्मी बढ़ गयी है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी और छिटपुट बारिश के आसार हैं. प्रदेश में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के मद्देनजर गुरुवार को कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
इसके साथ ही लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में भी गुरुवार को बारिश की संभावना नहीं है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बारिश नहीं होने की वजह बताई है कि मानसून अभी मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में है, जहां पर झमाझम बारिश हो रही है. मानसून की एक टर्फ लाइन होती है, जो अभी मध्य प्रदेश के पास नजर आ रही है. इस वजह से गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तो अच्छी बारिश हो रही है. लेकिन, फिलहाल उत्तर प्रदेश से अभी यह लाइन बहुत दूर है. ऐसे में जब मानसून नॉर्दन भाग पर पहुंचेगा तब बारिश की संभावना बनेगी.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, आगामी दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. इससे मौसम में उमस और गर्मी रहेगी. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश 22 जुलाई से मौसम एक बार फिर तेजी से करवट लेगा. इससे पूरे प्रदेश में काले घने बादल छायेंगे और तेज बारिश होगी, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
गुरुवार सुबह से धूप और उमस से चिपचिपी गर्मी का दौर शुरु हो गया है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी प्रदेश भर के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 22 जनवरी से राजधानी के आस पास के जिलों समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं.
प्रदेश में शनिवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत तराई बेल्ट से जुड़े जिलों और पूर्वी यूपी के कुछ जनपदों में छिटपुट बारिश के आसार हैं. 23 जुलाई के बाद लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
प्रदेश में बीते चौबीस सबसे अधिक अधिकतम तापमान बांदा में 38.8 डिग्री और प्रयागराज में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है. वहीं इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.
प्रदेश में लगातार बारिश नहीं होने के कारण के अब सभी जनपदों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस वजह से गर्मी और उमस के कारण लोग बेहाल है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गुरुवार को बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, झांसी, हमीरपुर, सुलतानपुर अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में अधिकतम तापमान 35 से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
इसके अलावा बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा बीकानेर, कोटा, गुना, मंडला, पेंड्रा रोड, कटक और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और ओडिशा तट के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.
इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर है. हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इन परिस्थितियों का असर उत्तर प्रदेश के तापमान में भी देखने को मिलेगा.