30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के अयोध्या, चित्रकूट, सोनभद्र, श्रावस्ती हवाई अड्डों की सुरक्षा में तैनात होगी UPSSF, कमांडो दस्ता तैयार

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने 7 नवनिर्मित हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन हवाई अड्डों पर यूपीएसएसएफ की तैनाती के संबंध में 20 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया है.

लखनऊ : यूपी सरकार द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर गठित विशेष समर्पित बल उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF)अयोध्या, चित्रकूट, सोनभद्र, श्रावस्ती, अलीगढ़, मुरादाबाद और आज़मगढ़ में सात नवनिर्मित हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने इन हवाई अड्डों पर यूपीएसएसएफ की तैनाती के संबंध में 20 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया है. आदेश में यूपी के पुलिस महानिदेशक (U.P. Director General of Police को निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी (DGP) को यूपीएसएसएफ और स्थानीय पुलिस की भूमिकाओं को परिभाषित करने की जिम्मेदारी मिली है. बल की तैनाती से पहले सुरक्षा में उनकी (UPSSF) संबंधित जिम्मेदारियां निर्धारित करेंगे. यूपीएसएसएफ को 1 सितंबर, 2022 से लखनऊ के लोक भवन में अपने 30 कर्मियों की तैनाती के साथ चालू किया गया था. यह बल विशेष रूप से वीआईपी प्रतिष्ठानों, यूपी की विभिन्न अदालतों, हवाई अड्डों, बैंकों के साथ-साथ मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है. राज्य सरकार ने 31 दिसंबर, 2019 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बिजनौर जिले के एक अदालत कक्ष में दोहरे हत्याकांड के आरोपी की सनसनीखेज हत्या के मद्देनजर इस बल के गठन की घोषणा की है. यूपीएसएसएफ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रशिक्षित कमांडो की पहली इकाई लोक भवन में तैनात की गई है.

200 जवान पीएसी से प्रतिनियुक्ति पर लिए गए

पीएसएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि 200 यूपीएसएसएफ कर्मियों के पहले बैच को प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) से प्रतिनियुक्ति पर लिया गया था. नागरिक पुलिस ने पिछले साल अगस्त में सीतापुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में अपने नौ महीने के विशेष प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है. नौ महीने के प्रशिक्षण में कमांडो के छह महीने के नियमित प्रशिक्षण और वीवीआईपी प्रतिष्ठानों, अदालतों, हवाई अड्डों, बैंकों और महानगरों की सुरक्षा के लिए इन स्थानों पर जोखिम कारकों का विश्लेषण करने के लिए तीन महीने का विशेष प्रशिक्षण शामिल है.

यूपीएसएसएफ के लिए विभिन्न रैंकों के 5,124 पदों को मंजूरी

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने अप्रैल 2022 में यूपीएसएसएफ के लिए विभिन्न रैंकों के 5,124 पदों को मंजूरी दी थी. लखनऊ में यूपीएसएसएफ मुख्यालय के लिए 87 पद और लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा, गोरखपुर और सहारनपुर में स्थापित की जाने वाली पांच कंपनियों के लिए 5,037 पद स्वीकृत किए गए हैं. मुख्यालय स्तर पर एक अतिरिक्त महानिदेशक, एक महानिरीक्षक, एक उप महानिरीक्षक, एक कमांडेंट, एक रिजर्व निरीक्षक, साथ ही छह मंत्रिस्तरीय निरीक्षक, 18 उप-निरीक्षक, 12 हेड कांस्टेबल , और 40 कांस्टेबल के पद का सृजन किया गया है. अधिकारी ने आगे कहा कि यूपीएसएसएफ की पांच कंपनियों के लिए 25 सहायक कमांडेंट के साथ-साथ पांच कमांडेंट और पांच डिप्टी कमांडेंट के पद स्वीकृत किए गए थे. 163 कंपनी कमांडर, सब-इंस्पेक्टर रैंक के 219 प्लाटून कमांडर, 853 आर्मर/हेड कांस्टेबल, 3,219 कांस्टेबल, 340 ड्राइवर, 18 सब-इंस्पेक्टर (मिनिस्ट्रियल), 50 सहायक सब-इंस्पेक्टर के पद भी स्वीकृत किए गए. इसके अलावा, पांच चिकित्सा अधिकारी और 10 फार्मासिस्ट, पांच रेडियो निरीक्षक और रेडियो संचार के लिए 100 अन्य पद स्वीकृत किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें