11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Train Viral Video: वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट सवार हुए दारोगा, टीटीई ने लगाई फटकार

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दारोगा का बिना टिकट सफर करना और पकड़े जाने पर टीटीई से संवाद करना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. दारोगा पर बिना टिकट सफर करने पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Vande Bharat Train Viral Video: यूपी पुलिस के सिपाही से लेकर दारोगा को अक्सर ट्रेन में बिना टिकट सवारी करते देखा सकता है. ये वर्दी का धौंस दिखाकर ट्रेनों में चढ़ जाते हैं, जिनकी वजह से रिजर्वेशन कराने के बाद सफर कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कई बार ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं. वहीं अब एक दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर करते नजर आ रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस यूपी में चुनिंदा रूट पर चलती है, इसके लिए यात्री अन्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा किराया देकर सफर करते हैं. ऐसे में इस ट्रेन में दारोगा का बिना टिकट सफर करना और पकड़े जाने पर टीटीई से संवाद करना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. कोई दारोगा पर बिना टिकट सफर करने पर कार्रवाई की बात कह रहा है, तो कुछ टीटीई के दारोगा को टोके जाने को बिलकु सही ठहरा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि अन्य ट्रेनों में भी बिना टिकट सफर करने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए.

यात्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल

वीडियो से पता चल रहा है कि दारोगा बिना टिकट लिए ही वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो जाते हैं. इसके बाद उनकी टीटीई से झड़प होती है. इस वीडियो को ट्रेन में ही किसी व्यक्ति ने बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. टीटीई झड़प के दौरान दारोगा को सुझाव दे रहे हैं कि आपको बस में जाना चाहिए, अगर आपके पास टिकट नहीं है तो.


इंटरसिटी एक्सप्रेस छूटने का बनाया बहाना

मामले की शुरुआत उस समय हुई जब टीटीई वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट जांच रहे थे. तभी टीटीई की नजर यूपी पुलिस के दारोगा पर गई. जो सीट पर बैठे हैं, उनसे टिकट मांगी गई, तो वे वर्दी का गुरूर दिखाते हुए टालमटोल करने लगे, लेकिन टीटीई ने बताया कि रेलवे के कानून के अनुसार आप बिना टिकट ट्रैवल नहीं कर सकते. ये गैरकानूनी है. जिसके बाद दारोगा ने इंटरसिटी एक्सप्रेस छूट जाने की बात कही.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच अब सर्द होंगी रातें, जानें गुलाबी जाड़ा कब देगा दस्तक
अगले स्टेशन पर उतर गए दारोगा

इसके बाद टीटीई दारोगा को बस या दूसरी ट्रेनों से जाने की बात कहते हुए फटकार लगाते हैं. टीटीई कहते हैं कि आपको अगले स्टेशन पर उतरना होगा. इसके बाद वीडियो में दिखता है कि टीटीई की फटकार का असर हुआ. दारोगा अगले स्टेशन पर उतर गए. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. घर के क्लेश नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं.

इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है. लिखा गया है कि बिना टिकट यात्रा करने के कारण दारोगा और टीटीई के बीच मौखिक क्लेश. लोगों लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. यूपी पुलिसकर्मियों के इस तरह ट्रेन में बेटिकट सफर करने पर पहले भी महकमे के आलाधिकारी आपत्ति जता चुके हैं. इसे लेकर निर्देश भी जारी हो चुके हैं, लेकिन पुलिसकर्मी कभी पेशी तो कभी अन्य बहाने से अक्सर ट्रेनों में चढ़ जाते हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें