17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather AQI: मेरठ प्रदूषण में अव्वल, दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में यूपी के 6 जिले, जानें मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के मौसम में प्रदूषण की बात करें तो हवा जहरीली हो गई है. यहां की हवा से लगातार ऑक्सीजन कम हो रही है, जो काफी चिंताजनक है. सोमवार सुबह देश का सबसे प्रदूषित शहर मेरठ है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 है. मेरठ दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में 6वें स्थान पर है.

UP Weather AQI Today: उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. दीपावली के बाद से कहीं भी वायु प्रदूषण में सुधार देखने को नहीं मिला है. सुबह के समय धुंध की चादर कई शहरों को अपने आगोश में ले रही है. इसके बाद कई घंटे तक इसका असर देखने को मिल रहा है. इस वजह से बाहर निकालने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एनसीआर सहित यूपी के कई इलाके प्रदूषण की जद में हैं. हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर ज्यादा देखने को मिल रहा है. इस वजह से आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ सहित कई समस्याओं से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच अब मौसम का मिजाज बदलता नजर आएगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे दिसंबर का महीना करीब आएगा, वैसे वैसे ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा. अभी दोपहर के समय धूप निकल रही है. रात और सुबह के वक्त तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. दिसंबर की शुरुआत होते होते दिन में भी धूप का असर कम होने लगेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में एक दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. सोमवार को मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल मौसम में बहुत बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

23 नवंबर तक शुष्क रहेगा मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक यूपी में सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी है. इसी तरह 21, 22 और 23 नवंबर को भी मौसम जैसा है वैसा ही बना रहने की उम्मीद है.

गैस के चैंबर में तब्दील हुए कई शहर

उत्तर प्रदेश के मौसम में प्रदूषण की बात करें तो हवा जहरीली हो गई है. यहां की हवा से लगातार ऑक्सीजन कम हो रही है, जो काफी चिंताजनक है. सोमवार सुबह देश का सबसे प्रदूषित शहर मेरठ है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 है. मेरठ दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में 6वें स्थान पर है. 11वें स्थान पर नोएडा का AQI 374, 15वें स्थान पर गाजियाबाद का AQI 359, 26वें स्थान पर हापुड़ का 336, 29वें स्थान पर बुलंद शहर का AQI 328, यूपी की राजधानी लखनऊ का AQI 225 रहा. इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, पीलीभीत, बदायूं और बरेली का AQI भी काफी बढ़ा चल रहा है. बरेली का AQI सुबह 9 बजे 131 था, जो दिन में बढ़ता जाता है. रविवार रात में 180 तक पहुंच गया था. शहर के सुभाषनगर की आबोहवा सबसे अधिक खराब है.सुबह 9 बजे यहां का AQI 140, सिविल लाइंस का 130, और राजेंद्र नगर का 124 है.

फेफड़ा और दिल के रोगियों के लिए खतरनाक है ज्यादा एक्यूआई

प्रदेश के लगभग सभी जिलों का AQI 100 के पार है.यह काफी गंभीर समस्या है. इससे फेफड़े, और दिल के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.0 से 50 AQI तक ठीक होता है. इसका सेहत पर कम असर होता है. 51-100 AQI भी ठीक है. लेकिन, संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत हो सकती है. 101 के बाद ठीक नहीं है. 101 से 200 AQI से फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत होती है.

Also Read: UP Weather AQI Today: यूपी में अब इस दिन से कड़ाके की सर्दी दिखाएगी असर, नोएडा-गाजियाबाद में हवा का बुरा हाल
घटने लगा ऑक्सीजन लेवल

ऑक्सीजन हर इंसान के लिए काफी जरूरी है. इसकी कमी से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगता है. सांस लेने वाली हवा का ऑक्सीजन स्तर 19.5 प्रतिशत ऑक्सीजन होना चाहिए. इसके नीचे ऑक्सीजन जाने से नुकसान होता है.मगर, कुछ समय से ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है. यह चिंताजनक है.

प्रमुख शहरों में मौसम का हाल

यूपी के बरेली में दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. रविवार को बरेली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मेरठ का न्यूतनम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस, कानपुर शहर का 12.0 डिग्री, मुजफ्फरनगर का 13.4 डिग्री, नजीबाबाद का 13.5 डिग्री, बहराइच का 13.6 डिग्री, शाहजहांपुर का 13.9 डिग्री और मुरादाबाद का 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही झांसी का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री, अयोध्या का 15.0 डिग्री, फतेहगढ़ का 15.डिग्री, हमीरपुर का 15.2 डिग्री, सुलतानपुर का 15.1 डिग्री, फुर्सतगंज का 15.3 डिग्री और अलीगढ़ का 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें