11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, ट्रक फिसलकर खेत में पलटा, 15 मजदूरों की मौत

Maharashtra Road Accident News महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम पंद्रह मजदूरों की मौत की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुलढाणा के समृद्धि महामार्ग पर हुआ. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण सड़क ट्रक फिसलकर दूर खेतों में जाकर पलट गया.

Maharashtra Road Accident News महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम पंद्रह मजदूरों की मौत की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुलढाणा के समृद्धि महामार्ग पर हुआ. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण सड़क ट्रक फिसलकर दूर खेतों में जाकर पलट गया. जिससे 15 मजदूर नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्पर ट्रक लोहे की सरिया से भरा हुआ था और इसमें 16 मजदूर भी सवार थे. तेज बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी, जिसके कारण ट्रक फिसलकर खेतों में पलट गया. इस हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई. मरने वाले ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि कुछ मजदूर मध्य प्रदेश के भी हैं. हादसे के बाद आठ मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही होने की बात सामने आ रही है. वहीं, घायलों को जालना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए और मजदूरों को ट्रक से बाहर निकालने के काम में जुट गए. हादसे की सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस वे बनाने का काम शुरू है और हादसे के शिकार सभी मजदूर वहीं काम करते थे.

Also Read: दिवंगत मां का कोविड केयर सेंटर से गायब फोन 9 साल की बच्ची को वापस मिला, पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें