-
महाराष्ट्र में एक बार फिर उद्धव सरकार और राज्यपाल के बीच भिड़ंत
-
राज्यपाल कोश्यिारी को सरकारी विमान से उड़ान की नहीं मिली अनुमति
-
प्राइवेट प्लेन से राज्यपाल कोश्यिारी गये देहरादून
महाराष्ट्र में एक बार फिर से उद्धव ठाकरे सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी के बीच विवाद शुरू हो गया है. इस बार विवाद का कारण बना है विमान. दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उत्तराखंड के देहरादून में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था. राज्यपाल विमान में बैठ भी गये थे. लेकिन आधे घंटे के बाद भी जब उद्धव सरकार ने सरकारी विमान के उड़ान की अनुमति नहीं दी तो भगत सिंह को वाणिज्यिक उड़ान से रवाना होना पड़ा.
फड़णवीस ने उद्धव सरकार को अहंकारी बताया
भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगह सिंह कोश्यारी को सरकारी विमान से देहरादून की यात्रा करने की अनुमति नहीं देने को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने शिवसेना नीत गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि वह अहंकारी है और ‘बचकाना हरकतें’ कर रही है. फड़णवीस ने यह आरोप भी लगाया कि राज्य सरकार ने राज्यपाल के संवैधानिक पद का अपमान किया है.
अब इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को सरकारी विमान के उपयोग की अनुमति नहीं देने पर उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा, ठाकरे सरकार ने राज्य के पहले नागरिक को विमान न देकर उनका अपमान किया है.
इधर इस बारे में जब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंन कहा कि उनके पास कोई जानकारी नहीं है और जानकारी मिलने के बाद ही वह इस पर टिप्पणी कर पाएंगे.
हालांकि, राज्य में विपक्षी भाजपा ने इस पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार से माफी मांगने के लिए कहा है. सूत्रों के अनुसार, कोश्यारी को सुबह 10 बजे मुंबई से देहरादून के लिए रवाना होना था. सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल को शुक्रवार को मसूरी में एक कार्यक्रम में भाग लेना है. उन्हें पहले देहरादून पहुंचना है और फिर वह वहां से मसूरी जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के एक विमान को पहले ही बुक कर लिया गया था. लेकिन, अंतिम समय तक अनुमति नहीं मिली. सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के कार्यालय ने बाद में एक निजी विमान में सीट बुक की और वह दोपहर करीब 12.15 बजे देहरादून के लिए रवाना हुए.