13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भिड़े उद्धव और शिंदे गुट के कार्यकर्ता, MLA सदा सरवणकर व उनके बेटे पर FIR

Mumbai News: मुंबई पुलिस ने बताया कि विधायक सदा सरवणकर के साथ उनके बेटे और 6 अन्यों पर पुलिस ने दंगा और हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बताया गया कि विधायक ने थाने के बाहर गोलीबारी की.

Mumbai News: मुंबई के दादर इलाके में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं और उद्धव ठाकरे गुट के बीच झड़प के बाद पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज है.

विधायक ने की थाने के बाहर गोलीबारी

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मुंबई विधायक सदा सरवणकर के साथ उनके बेटे और 6 अन्यों पर पुलिस ने दंगा और हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जब विधायक ने थाने के बाहर गोलीबारी की. मुंबई पुलिस ने कहा कि पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 395 सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए शिवसेना के 5 लोगों को पुलिस द्वारा एफआईआर से धारा 395 हटाकर राहत दी गई है. अन्य सभी धाराएं जमानती हैं.

बढ़ सकती है विधायक सदा सरवणकर की मुश्किलें

शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर पर आरोप है कि उन्होंने फायरिंग की है. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या सही में सदा सरवणकर ने फायरिंग की है या नहीं. बताया जा रहा है कि यह मामला तब जोर पकड़ने लगा जब शनिवार रात को उद्धव ठाकरे गुट के कुछ लोग सदा सरवनकर के बिल्डिंग के नीचे पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. ठीक इसी के बाद वहां पर एकनाथ शिंदे गुट के लोग पहुंचे और दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गई. पुलिस का कहना है कि लोगों के बयान को वेरीफाई करने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी. हालांकि, अगर सदा सरवणकर ने फायरिंग की है ऐसा पुलिस की तफ्तीश में पाया जाता है तो उनकी मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.

Also Read: Gujarat Election 2022: अहमद पटेल के बिना कैसे गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस ? बढ़ी टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें