15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NCP Crisis: शरद पवार ने खुद को बताया एनसीपी अध्यक्ष, अजित पवार सहित सभी 9 बागी विधायकों को पार्टी से किया बाहर

शरद पवार ने कहा, मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए. हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही. मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी.

दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा, मैं एनसीपी का अध्यक्ष हूं. उन्होंने अपने भतीजे और महाराष्ट्र के नये डिप्टी सीएम अजित पवार के सारे दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने अजित पवार के उम्र वाले बयान पर भी तगड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा, चाहे मैं 82 का हो जाऊं या 92 का, मैं अभी भी प्रभावी हूं.

आज की बैठक ने हमारा मनोबल बढ़ाने में मदद की: शरद पवार

शरद पवार ने कहा, यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी जबरदस्त कीमत देनी पड़ेगी. राज्य की स्थिति बदलेगी. वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी. उन्होंने आगे कहा, मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए. हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही. मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी. मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है.

शरद पवार गुट की बैठक में आठ प्रस्ताव पास

दिल्ली में एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद शरद पवार गुट के पीसी चाको ने कहा, शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे, हम किसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के दावे को गंभीरता से नहीं लेते. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, हमारा संगठन अब भी एकजुट है और हम शरद पवार के साथ हैं. उन्होंने बताया बैठक में आठ प्रस्ताव पास किये गये. जिसमें अजित पवार सहित सभी बागी 9 विधायकों को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया गया. कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों’ के खिलाफ रुख अपनाना भी शामिल है. चाकों ने केंद्र सरकार की नीतियों की भी निंदा की और आरोप लगाया कि महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की दुर्दशा बढ़ रही है.

शरद पवार से बगावत कर अजित पवार एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल

गौरतलब है कि अजित पवार और उनके आठ सहयोगी दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए थे. अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, वहीं अन्य को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें