18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP में टूट के बाद कांग्रेस में हलचल तेज, एकजुट करने में जुटे खरगे और राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें उनसे एकजुट रहने की अपील करने के साथ ही पार्टी को उसके इस पुराने गढ़ में फिर से मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

शिवसेना के बाद एनसीपी में टूट के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. कांग्रेस अपने नेताओं को एकजुट करने में जुट गयी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने इसी कोशिश में मंगलवार को दिल्ली में एक बड़ी बैठक की. जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मौजूद थे.

खरगे और राहुल ने नेताओं से एकजुट रहने की अपील की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें उनसे एकजुट रहने की अपील करने के साथ ही पार्टी को उसके इस पुराने गढ़ में फिर से मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर जल्द फैसला

कांग्रेस ने फैसला किया है कि महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का फैसला आगामी सत्र से पहले पहले किया जाएगा. एनसीपी में विभाजन के बाद अब कांग्रेस राज्य विधानसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल हो गई है. कांग्रेस के 44 विधायक हैं.

Also Read: एनसीपी में सियासी घमासान जारी, पांच दिनों में कई विधायकों ने गुट में की अदला-बदली

खरगे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राजनीतिक जालसाजी का कांग्रेस देगी जवाब

बैठक की तस्वीर साझा करते हुए खरगे ने ट्वीट किया, भाजपा ने अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल कर, महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी इस राजनीतिक जालसाज़ी का बराबर जवाब देगी. महाराष्ट्र की जनता जनादेश पर भाजपा द्वारा किए गए लगातार हमलों का कड़ा राजनीतिक उत्तर देगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ है और वहां पार्टी को मजबूत करना है.

कांग्रेस की बैठक में ये नेता रहे मौजूद

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन की पृष्ठभूमि में पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पार्टी के राज्य प्रभारी एचके पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और कई अन्य नेता मौजूद थे.

शरद पवार से बगावत कर एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने अजित पवार

गौरतलब है कि पिछले दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली और पार्टी के नाम एवं इसके चुनाव निशान घड़ी पर अपना दावा पेश कर दिया. अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें