13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bulandshahr Crime: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 50-50 हजार के दो इनामी बदमाश, सर्राफ को गोली मारकर की थी लूट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ कोतवाली नगर पुलिस और पहासू पुलिस के साथ अलग-अलग स्थानों पर हुई. इसमें मारे गए बदमाश की शिनाख्त गांव भटवारा निवासी अब्दुल और गांव एमनपुर निवासी आशीष के रूप में हुई है.

Bulandshahr: बुलंदशहर पुलिस ने 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया. इन बदमाशों ने बीते दिनों एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था और विरोध करने पर सर्राफ को गोली भी मारी थी. मुठभेड़ में एक पुलिस उपनिरीक्षक और सिपाही घायल हुए हैं, दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

सात टीमें बनाकर हो रही थी तलाश

बुलंदशहर के धमेड़ा में बीते वर्ष 3 नवंबर को सर्राफ अरविंद की दुकान पर दिनदहाड़े आशीष और अब्दुल नाम के लुटेरों ने गन पॉइंट पर 11 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इन्होंने विरोध करने पर व्यापारी को गोली मार दी. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके आधार पर पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी. इनके गिरफ्तारी के लिए 7 टीमें गठित की गई. थी. सोमवार देर रात पुलिस को मुखबिर से इनके शहर में होने की सूचना मिली.

अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़

इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर इनकी घेराबंदी की. इस दौरान वांछित आशीष की नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. वहीं दूसरी मुठभेड़ अब्दुल के साथ कोतवाली देहात के पहासू में हुई. दोनों बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में दोनों लुटेरे पुलिस की गोली का शिकार हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Bareilly Crime: पत्थरबाजी में एक की मौत, बेटे को बचाने आए पिता की पीटकर ली जान, युवक का खेत में मिला शव
विभिन्न थानों में कई मामले हैं दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ कोतवाली नगर पुलिस और पहासू पुलिस के साथ अलग-अलग स्थानों पर हुई. इसमें मारे गए बदमाश की शिनाख्त गांव भटवारा निवासी अब्दुल और गांव एमनपुर निवासी आशीष के रूप में हुई है. इन दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया था. इन पर 12 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें