MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का दौर जारी है. बीजेपी के एक विधायक और पार्टी के एक पूर्व विधायक ने शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. जानकारी के अनुसार, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और पूर्व विधायक भवर सिंह शेखावत कांग्रेस के राज्य मुख्यालय में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की उपस्थिति में अन्य लोगों के साथ पार्टी में शामिल हो गये.
आपको बता दें कि रघुवंशी ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस अवसर पर सत्तारूढ़ बीजेपी पर मध्य प्रदेश को एक भ्रष्ट राज्य में बदलने का आरोप लगाया और विश्वास जताया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि जब कांग्रेस (2018 से मार्च 2020 तक) सत्ता में थी, तब 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया और कई लोक कल्याणकारी फैसले लिये गये.
मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के 13 मंत्री हार गए और आगामी चुनाव में 31 मंत्री हारेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की बीजेपी सरकार दलितों, आदिवासियों और महिलाओं की रक्षा करने में विफल रही है.
कांग्रेस ने दिया बीजेपी को जोरदार झटका
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका कांग्रेस ने दिया है. बताया जा रहा है कि कोलारस के बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने पार्टी छोड़ने की वजह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को बढ़ता महत्व बताया है. जानें किन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
Also Read: 7th pay commission: मध्य प्रदेश के डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, सीएम शिवराज ने की ये बड़ी घोषणा
वीरेंद्र रघुवंशी
शिवपुरी की कोलारस विधानसभा सीट से वीरेंद्र रघुवंशी बीजेपी के विधायक हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था जिसके बाद से कयासों का दौर जारी था. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगा दिये थे. उन्होंने शिवपुरी के प्रभारी मंत्री पर क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों को पैसे लेकर तैनात करने के आरोप तक लगा दिये थे.
भंवर सिंह शेखावत
भंवर सिंह शेखावत की बात करें तो वे बीजेपी से विधायक रहे हैं. 2018 में वह बदनावर से राज्यवर्धन दत्तीगांव से चुनाव नहीं जीत सके थे. सिंधिया के साथ दत्तीगांव बीजेपी में शामिल हुए और उपचुनाव भी जीते. आज प्रदेश के उद्योग मंत्री के पद पर वे काबिज हैं. शेखावत शुरू से ही दत्तीगांव के बीजेपी में आने का विरोध कर रहे थे. बताया जा रहा है कि शेखावत बदनावर से टिकट मांग रहे थे जिसके बाद से उनकी कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई थी. शेखावत का कहना है कि उन्होंने बीजेपी नहीं छोड़ी, बल्कि पार्टी ने उन्हें छोड़ दिया है.
Also Read: मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों ? कमलनाथ ने बतायी वजह
बीजेपी रख रही है फूंक-फूंककर कर कदम
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी फूंक-फूंककर कर कदम रख रही है. इस बीच जो खबर आ रही है उसके अनुसार, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश में पार्टी के प्रमुख नेताओं को साफ कर दिया है कि वे विधानसभा चुनावों के लिए किसी खास उम्मीदावार के नाम की सिफारिश करने से बचें. हालांकि वह किसी भी सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार को लेकर अपनी राय रख सकते हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत जी, गुड्डू राजा बुंदेला जी, शिवपुरी से अरविंद धाकड़ जी, गुना से सुश्री अंशु रघुवंशी जी, भिंड से डॉ. केशव यादव जी, भोपाल से डॉ. आशीष अग्रवाल जी एवं नर्मदापुरम से… pic.twitter.com/OfTskpEgX6
— MP Congress (@INCMP) September 2, 2023
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत जी, गुड्डू राजा बुंदेला जी, शिवपुरी से अरविंद धाकड़ जी, गुना से सुश्री अंशु रघुवंशी जी, भिंड से डॉ. केशव यादव जी, भोपाल से डॉ. आशीष अग्रवाल जी एवं नर्मदापुरम से महेंद्र प्रताप सिंह जी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. आइए जानते हैं अन्य नेताओं के बारे में…
चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा
झांसी से दो बार सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के बेटे चंद्रभूषण सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. वह दो बार ललितपुर से विधानसभा का चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं. बुंदेला का बुंदेलखंड के छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में इनका खासा प्रभाव है.
डॉ आशीष अग्रवाल गोलू
भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे डॉ. आशीष अग्रवाल ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है. उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है.
अंशु रघुवंशी
गुना से अंशु रघुवंशी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है. अंशु के पिता देवेंद्र रघुवंशी दो बार विधायक रहे हैं. वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं.