21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP: 450 रुपये में LPG गैस सिलेंडर, बहनों के खाते में 1000 रुपये, चुनाव से पहले शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा

शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने राज्य में 6 नये शासकीय महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया. जिसमें शासकीय महाविद्यालय, बिलासपुर, शासकीय महाविद्यालय भरेवा, शासकीय महाविद्यालय सालीचौका, शासकीय महाविद्यालय चकल्दी, शासकीय महाविद्यालय रहटगांव, शासकीय महाविद्यालय श्योपुर शामिल हैं.

मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. उन्होंने कैबिनेट के फैसले के बारे में बताया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत समस्त गैस कनेक्शनधारी महिलाओं और गैर PMUY अंतर्गत गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को श्रावण मास में गैस रिफिल 450 रुपये में उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया.

लाड़ली बहनों के खातों में आएगी चौथी किस्त

शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में मध्य प्रदेश कैबिनेट ने लाड़ली बहनों के खाते में चौथी किस्त डालने को भी मंजूरी दी. सीएमओ ने एक्स में कैबिनेट की घोषणा के बारे में जानकारी दी गयी और बताया, 10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में चौथी किस्त आएगी. सीएम शिवराज ने ट्वीट किया और लिखा, मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम. 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा. मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा. कैबिनेट के फैसले के अनुसार यह राशि अक्टूबर से हर महीने बढ़कर 1250 रुपये कर जाएगी. यह राशि बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत दिया जाता है.

शिवराज कैबिनेट ने 6 नये शासकीय महाविद्यालय खोलने का लिया निर्णय

शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने राज्य में 6 नये शासकीय महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया. जिसमें शासकीय महाविद्यालय, बिलासपुर, शासकीय महाविद्यालय भरेवा, शासकीय महाविद्यालय सालीचौका, शासकीय महाविद्यालय चकल्दी, शासकीय महाविद्यालय रहटगांव, शासकीय महाविद्यालय श्योपुर शामिल हैं.

Also Read: Exclusive interview: शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है महिलाओं को सशक्त बनाना

रसोईयों के मासिक मानदेय में दोगुनी वृद्धि

कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के रसोईयों के मासिक मानदेय में दोगुनी वृद्धि करने का फैसला लिया. इस घोषणा के बाद मानदेय 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार करने का निर्णय लिया गया. इससे 2 लाख 10 हजार रसोईये लाभान्वित होंगे.

मेधावी विद्यार्थी योजना अन्तर्गत जेईई (JEE) मेन्स परीक्षा में रैंक प्राप्त करने की बाध्यता समाप्त

शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने एक और बड़ा निर्णय लिया है, जिसके अनुसार मेधावी विद्यार्थी योजना अन्तर्गत जेईई (JEE) मेन्स परीक्षा में रैंक प्राप्त करने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. इसके अलावा सिविल अस्पताल कैलाश नाथ काटजू को 100 बिस्तर से 300 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन की स्वीकृति दी गयी.

केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रभावितों को विशेष पुनर्वास पैकेज की स्वीकृति

शिवराज कैबिनेट ने केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रभावितों को विशेष पुनर्वास पैकेज देने को मंजूरी दी. इसके अलावा डूब क्षेत्र में क्रय, अर्जित की जाने वाले भूमि के लिए प्रति हेक्टेयर कलेक्टर गाईड लाईन दर से निर्धारित मूल्य और राशि का 100 प्रतिशत सोलेशियम राशि अथवा प्रति हेक्टेयर 12 लाख 50 हजार रुपये की दर से एकमुश्त राशि, जो भी अधिक हो देय होगी. इसके अतिरिक्त विस्थापित हो रहे प्रत्येक परिवार को कम से कम 12 लाख 50 हजार रुपये विशेष अनुदान के रूप में देय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें