भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भोपाल में सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशरथ रावत से मुलाकात की और उनका पैर धोकर पूजा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नामक एक व्यक्ति ने आदिवासी समुदाय से जुड़े दशरथ रावत पर पेशाब किया था.
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को रासुका के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस ने रासुका समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था.
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan meets Dashrath Rawat and washes his feet at CM House in Bhopal. In a viral video from Sidhi, accused Pravesh Shukla was seen urinating on Rawat.
Shukla was arrested on 5th July and his illegal construction was demolished by the… pic.twitter.com/6F9Asvuq41
— ANI (@ANI) July 6, 2023
गरीब मेरे लिए भगवान : शिवराज सिंह चौहान
पीड़ित आदिवासी व्यक्ति का पैर धोने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि मेरे लिए गरीब भगवान हैं और लोग मेरे लिए भगवान के समान हैं. लोगों की सेवा करना भगवान की पूजा करने के बराबर है. हमारा मानना है कि भगवान हर इंसान में रहते हैं. दशमत रावत के साथ हुई अमानवीय घटना से मुझे दुख हुआ. गरीबों के लिए सम्मान और सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
#WATCH | "For me, the poor is God and people are like God to me. Serving the people is equal to worshipping God. We believe that God resides in every human being. I was pained by the inhuman incident that happened with Dashmat Rawat…Respect and security is important for the… pic.twitter.com/p6TCzAjq3J
— ANI (@ANI) July 6, 2023
मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया गया प्रवेश शुक्ला
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आदिवासी व्यक्ति दशरथ रावत पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला सीधी निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे मंगलवार की रात करीब दो बजे गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद प्रवेश शुक्ला लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. रिपोर्ट है कि प्रवेश शुक्ला के लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
#WATCH | Madhya Pradesh | The accused of Sidhi viral video, Pravesh Shukla was taken for medical test on 5th July after he was arrested late at night.
(Video: Viral video) pic.twitter.com/lUjkQqO5We
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 6, 2023
प्रशासन ने प्रवेश शुक्ला का तोड़ा घर
घटना के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को सीधी पेशाब कांड पर कहा कि यह कृत्य बहुत घृणित और निंदनीय है. कानून अपना काम कर रहा है. ये भाजपा की सरकार है यहां कानून का राज है. उन्होंने कहा कि घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जी के कहने पर तत्काल एनएसए लगाने की कार्रवाई कर दी गई. उसे रात में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि प्रवेश शुक्ला को रीवा जेल में रखा जाएगा. प्रशासन ने उसका घर भी तोड़ दिया है
Also Read: मध्य प्रदेश पेशाब कांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
सीएम शिवराज ने पहले ही कर दी थी घोषणा
उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार ट्वीट कर लिखा है कि जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. मैं तबसे ही दशरथ जी से मिलकर उनका दुख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.