Munger: जिले के टेटिया बंबर के अंचलाधिकारी विनोद प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो जिले में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीओ विनोद प्रसाद गुप्ता सरकारी वाहन में शराब की बोतल किसी व्यक्ति को दे रहे हैं. वहीं, शराब के नशे में धुत होकर घर में पत्नी के साथ भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि कोई साजिश कर रहा है. वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन अधिकारियों को शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेवारी दी, वे अधिकारी ही खुलेआम शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के टेटिया बंबर के अंचलाधिकारी विनोद प्रसाद गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वे सरकारी गाड़ी में बैठकर शराब का कर रहे हैं.
Also Read: BPSC: भागलपुर-मुंगेर से जुड़े बीपीएससी पेपर लीक के तार, मुंगेर हत्याकांड का अभियुक्त निकला गिरोह का सरगनायही नहीं, सीओ विनोद प्रसाद गुप्ता शराब के नशे में धुत होकर घर आकर पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. साथ ही मारपीट भी कर रहे हैं. पूरे मामले का वीडियो जिले में वायरल हो रहा है. हालांकि, सीओ साहब ने पत्नी के साथ मारपीट को घरेलू कलह बताया. साथ ही सरकारी गाड़ी में शराब के सेवन को साजिश करार दिया है.
Also Read: Saharsa: विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर कर दिया वायरल, एक गिरफ्तारशराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष से लेकर न्यायालय तक सरकार की फजीहत होती रहती है. वहीं, अधिकारी सरकारी गाड़ी में शराब पीकर लुढ़क जाते हैं. इसके बाद ड्राइवर किसी तरह साहब को गाड़ी के सीट के नीचे से उठाकर उनके कमरे तक छोड़ते हैं. वीडियो में सीओ साहब पत्नी को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए हाथ भी उठाते हुए दिख रहे हैं.
Also Read: Saharsa: स्टेट बैंक के लॉकर से चोरी मामले में चार गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा सोना और नेपाली करेंसी बरामदसीओ साहब के बेड रूम में भी शराब की बॉटल दिख रही है. शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट और भद्दी-भद्दी गालियां देते नजर आने पर सीओ विनोद प्रसाद गुप्ता से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे साजिश करार दिया. साथ ही कहा कि मेरे कमरे में शराब कैसे आया मुझे पता नहीं है. ये मुझे फंसाने की कोई साजिश कर रहा है.
Also Read: Bhagalpur: जदयू विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल, ”बुलेट पर जीजा…” गाने पर नर्तकियों संग लगाये ठुमकेअपनी सफाई देते हुए टेटिया बंबर के अंचलाधिकारी विनोद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पत्नी के साथ मारपीट नहीं कर रहा था. घरेलू कलह के कारण उसको समझा रहा था. मेरा छोटे भाई से विवाद चल रहा है. उसी मामले में पत्नी बोल रही थी, जिसमें उसको समझा रहा था. इस संबंध में मुंगेर के जिलाधिकारी का कहना है कि वीडियो जांच के बाद सत्यता पाये जाने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.