16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में ट्रक बंटवारा विवाद में सगे भाई की गला रेत कर हत्या, आरोपी फरार

घटना का कारण ट्रक बंटवारा को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस घटनास्थल से आरोपित की पत्नी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बिहार: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के महमदपुर वनबारी गांव में सगे भाई की रविवार की रात सोयी अवस्था में गला रेतकर हत्या कर दी. घटना का कारण ट्रक बंटवारा को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस घटनास्थल से आरोपित की पत्नी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दुर्गापुर में टायर दुकान चलाता था मृतक 

बताया गया कि दोनों भाई मो खलील के पुत्र हैं. ट्रक बंटवारे के विवाद में सगे भाई मो गफ्फार (30) की धारदार हथियार से साेयी अवस्था में गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मो मुबारक फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच सूचना बरियारपुर ओपी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपित की पत्नी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति मो गफ्फार दुर्गापुर में टायर दुकान चलाता था. वह दो दिन पूर्व दुर्गापुर से घर आया था. रविवार की रात बरामदा पर सोया हुआ था. उसकी पत्नी एवं घर के लोग पड़ोस में शादी देखने गये थे. इसी दौरान मौका देखकर भाई मो मुबारक ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसके पति की हत्या कर फरार हो गया. जब वह शादी देखकर आयी तो पति खून से लथपथ मृत पड़ा है. उसके चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी.

Also Read: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंची नाबालिग, मंदिर में रचाई शादी, आरोपी गिरफ्तार
पहले ट्रक का कर्जा चुकाने, फिर बंटवारा करने पर विवाद

मो गफ्फार की पत्नी ने बताया कि मृतक पांच भाई हैं. सबसे बड़ा भाई मो वजूद की मौत हो चुकी है. दूसरा मो वसीर 10 पहले से लापता है. चौथा भाई मो गफ्फार (मृतक) दुर्गापुर में टायर दुकान चलाकर तीन ट्रक खरीदा था और उसे चलवा रहा था. इधर, आरोपी मो मुबारक सबसे छोटा भाई है. विगत दो वर्षों से ट्रक बंटवारा को लेकर भाई में विवाद चल रहा था. इसमें पंचायत भी हुई थी. पंचायत में मो गफ्फार ने ट्रक पर 45 लाख रुपये कर्ज होने की बात कही थी और कर्ज चुकता होने के बाद ट्रक बंटवारा करने की बात कही थी़ इससे नाराज आरोपी भाई मो गफ्फार ने उसकी हत्या कर दी.

गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम

महमदपुर वनबारी गांव में सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मो गफ्फार का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पत्नी एवं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. चीत्कार देखकर लोगों की आंखें नम हो गयीं. घटना की सूचना पर पहुंचकर जिला पार्षद संगीत पासवान, मुखिया इन्द्रभूषण सिंह अशोक, पूर्व मुखिया शशिभूषण पासवान, रामेश्वर राम आदि लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी़ बाद में लोगों ने गांव के ही कब्रिस्तान में शव को दफना दिया. बताया गया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. उसे एक वर्ष की एक लड़की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें