बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा सोनार पट्टी मोहल्ले में कंपाउंडर सुरेंद्र कुमार (50) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. उसका शव घर के बरामदे में जमीन पर गिरा मिला. शव देखते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी. सूचना पर दारोगा राज कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
बताया गया कि सुरेंद्र कुमार पेशे से कंपाउंडर थे. पत्नी नीतू देवी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री हैं. रविवार की रात सब परिवार खाना खाने के बाद सो गये. रात करीब दो बजे पुत्री पानी पीने के लिए उठी, तो वे बरामदे पर जमीन पर गिरे थे. शक होने पर उसने मां को उठाया. उसने काफी हिलाया-डुलाया, तब तक मौत हो चुकी थी. मृतक के गले पर रस्सी का निशान मिला है. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि किसी ने पीछे से गले में रस्सी लगा कर खींच कर हत्या कर दी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.
Also Read: Bihar News: एंटी रेबीज इंजेक्शन कालाबाजारी की जांच रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे, सरगना हो चुका है गिरफ्तार
मृतक के घर के आसपास पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा होने के लेकर लोगों से पूछताछ की. लेकिन, किसी ने कैमरा लगे होने की जानकारी नहीं दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर रस्सी का निशान मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हत्या व आत्महत्या के बिंदु पर जांच की जा रही है. परिजनों के फर्द बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस की पूछताछ के बाद बताया गया है कि सुरेंद्र कुमार खाना खाने के बाद रात साढ़े 11 बजे घर से बाहर निकले थे. इसके बाद वे कब घर वापस लौटे, परिवार के सदस्यों को जानकारी नहीं है. ग्रिल सटाया हुआ था. बेटी जब रात्रि करीब एक बजे उठी, तो वे बरामदे में मृत पड़े थे. पुलिस को आशंका है कि कहीं बाहर से हत्या कर शव को घर के अंदर फेंका गया है.