किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी है.
परिचालन रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें:
– अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल
-अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल
-सहरसा से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर स्पेशल
-अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल
-जयनगर से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर -अमृतसर स्पेशल
– परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:
-अमृृतसर से 24 अगस्त को खुली गाड़ी संख्या 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग नकोदर जं.-फिल्लौर जं. के रास्ते चलेगी
– हावड़ा से 23 अगस्त को खुली गाड़ी संख्या03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग फिल्लौर जंक्शन-नकोदर जंक्शन के रास्ते चलेगी
-गुवाहाटी से 23 अगस्त को खुली गाड़ी संख्या 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग फिल्लौर जं.-नकोदर जं. के रास्ते चलेगी
– जम्मूतवी से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल परिवर्तित मार्ग नकोदर जं.-फिल्लौर जं. के रास्ते चलेगी .
– आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:
– अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04654 अमृतसर-न्यू-जलपाईगुड़ी स्पेशल लक्सर जं. से न्यू-जलपाईगुड़ी के लिए प्रस्थान करेगी .
– अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल दिल्ली से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी
Also Read: बिहार में पंचायत चुनाव का Full Schedule जारी, जानिए आपके गांव में कब होगा मुखिया-सरपंच का इलेक्शन?
इधर, पंजाब रूट में किसान आंदोलन को लेकर पिछले चार दिनों से रोजाना ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. मुख्य ट्रेनों को रद्द से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रोजाना सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन छूट रही है. पंजाब व अमृतसर रूट की ट्रेनों में वेटिंग फिलहाल 100 के पार चल रही है.