22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 को लेकर सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण समेत सात जिला की सीमाएं होंगी सील

Bihar Election 2020, Seven districts Border sealed : विधानसभा चुनाव को लेकर सात जिलों की सीमा सील की जायेगी. जिले में तीन नवंबर को पांच और सात नवंबर को छह विधानसभा में चुनाव है. शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह निर्देश जारी किया है.

Bihar Election 2020, Seven districts Border sealed : विधानसभा चुनाव को लेकर सात जिलों की सीमा सील की जायेगी. जिले में तीन नवंबर को पांच और सात नवंबर को छह विधानसभा में चुनाव है. शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह निर्देश जारी किया है.

तीन नवंबर को सीतामढ़ी, शिवहर,पूर्वी चंपारण, सारण और वैशाली जिलों की सीमा सील रहेगी. सात नवंबर को सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली जिले की सीमा को दो दिन पूर्व सील कर वाहनों की चेकिंग के लिए चेकपोस्ट स्थापित करने को कहा गया है. साथ ही नदियों के रास्ते आपराधिक या असामाजिक तत्वों के लोग माहौल को खराब न करें, इसके लिए सभी थानेदारों को नदियों में नौका गश्ती करने का निर्देश दिया है.

तीन नंवबर के चुनाव को लेकर यहां होगी प्रखंड की सीमा सील
Also Read: Bihar Chunav 2020 : मोतीहारी, रक्सौल समेत 12 विस के तीन लाख नये युवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य

विधानसभा प्रखंड का नाम

90- मीनापुर@ मीनापुर और बोचहां

95- कांटी@ कांटी एवं मड़वन

96- बरुराज@ मोतीपुर एवं पारू

97- पारू@ पारू एवं सरैया

98- साहेबगंज@ साहेबगंज एवं पारू

– सात नंबर को यहां सीमा रहेगी सील

88- गायघाट@ कटरा, गायघाट एवं बंदरा

89- औराई@ औराई एवं कटरा

91- बोचहां@ मुसहरी एवं बोचहां

92- सकरा@ मुरौल एवं सकरा

93- कुढ़नी@ कुढ़नी

94- मुजफ्फरपुर@ शहरी एवं मुसहरी

Also Read: Bihar Election 2020 : दीपंकर ने कहा, NDA नेता बौखलाये हुए हैं, भाजपा लोजपा के कंधे पर रखकर चला रही बंदूक

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें