भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए. संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में अभी 1,53,106 लोगों कर इलाज चल रहा है वहीं 1,69,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस हिसाब से 51.07 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं. गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.
महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 1,985 हो गए हैं. जिला प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रशासन ने एक बयान जारी करके कहा कि सारे नए मरीज मालेगांव कस्बे से हैं और रविवार देर रात आई रिपोर्ट में इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई. बयान में कहा गया कि अब तक संक्रमण के कुल मामलों में मालेगांव कस्बे से 887,नासिक शहर से 673 और 353 मामले जिले के अन्य हिस्सों से सामने आए हैं. जिले के बाहर के 72 मरीजों का यहां विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जिले में संक्रमण से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 1,249 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिले में 15,139 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
वहीं राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 294 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 78 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 12,722 हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को उदयपुर में एक संक्रमित मरीज की जान चली गई. अन्य राज्य के एक संक्रमित की भी यहां इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 294 हो गई है. केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 133 है जबकि जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 19 रोगियों की भी यहां मौत हुई है. सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 78 नये मामले सामने आये. इनमें से जयपुर में 29, झुंझुनू में 18, अलवर में नौ, गंगानगर में पांच, सवाई माधोपुर में पांच व कोटा तथा भरतपुर में दो-दो नये मामले सामने आए. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर तथा जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.