नयी दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किये गये हैं. जिसके बाद ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इससे छात्रों को पेपर में बड़ी राहत मिल सकती है. परीक्षा आसान हो सकतेे हैं.
हालांकि छात्र तब अधिक परेशान हो गये थे, जब उन्हें मालूम हुआ कि परीक्षा इस बार दो हफ्ते पहले होने वाली है. ज्ञात हो इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से होने वाली है, जबकि 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से होगी.
खबर है कि इस बार की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों की संख्या बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा सवालों के विकल्प भी बढ़ा दिये गये हैं. एक अधिकारी ने बताया कि हर बार 10 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते थे, लेकिन इस बार 25 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.
ऐसा बदलाव करने से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की संख्या अधिक होने से छात्रों के पास मौके अधिक होंगे. इसके अलावा प्रश्न कई सेक्शन में बंटे होंगे. सारे ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल एक साथ होंगे और अधिक अंक वाले सवाल एक सेक्शन में.