चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने देश के सबसे पुराने संस्थानों में से एक, चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल (आरजीजीजीएच) समेत 21 सरकारी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए निर्दिष्ट अस्पतालों के तौर पर अधिसूचित किया है.
यहां के सभी चार सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल – ओमानदुरार एस्टेट का तमिलनाडु गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, आरजीजीजीएच, स्टेनले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और किलपोक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चेन्नई और पड़ोस के तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट के मरीजों का इलाज किया जाएगा.
इन अस्पतालों के अलावा सरकार ने मदुरै, तिरुचिरापल्ली, शिवगंगा, वेल्लोर, सलेम, इरोड, तंजावुर और कन्याकुमारी समेत 16 अन्य जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए निर्दिष्ट किया है.
कोयंबटूर में वायरस के इलाज के लिए गवर्नमेंट ईएसआई हॉस्पिटल (जीईएच) को निर्दिष्ट किया गया है और पास के तिरुपुर और नीलगिरि में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों का इलाज भी इसी अस्पताल में किया जाएगा.
एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि सरकार के निर्देश के मुताबिक सभी कोविड-19 मरीजों को संक्रमण की पुष्टि होने के फौरन बाद उपरोक्त निर्दिष्ट अस्पतालों में रेफर किया जाएगा और ऐसा करते वक्त केंद्र के दिशा-निर्देशों के तहत सभी स्थानांतरण प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
आदेश में कहा गया कि सभी 37 जिलों में इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी के इलाज के लिए विशिष्ट पृथक केंद्र होने चाहिए