20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 अगस्त को देश मनाएगा पहला अंतरिक्ष दिवस, चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में चंद्रयान-III उतारकर रचा था इतिहास

National Space Day: 23 अगस्त को देश अपना पहला अंतरिक्ष दिवस मनाएगा. इसी दिन भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से पर चंद्रयान-III को उतारकर इतिहास रच दिया था.

National Space Day: 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, पिछले साल इसी दिन भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में चंद्रयान-III उतारकर इतिहास रचा था. यह हमारा पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस है. यह न केवल जश्न मनाने का दिन है, बल्कि आत्मचिंतन और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने का भी दिन है.

अगले 10 वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में 5 गुना वृद्धि करने का लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, हमने कार्यक्रम को इसी के अनुसार तैयार करने और इसे भविष्य की दृष्टि से अकादमिक दृष्टिकोण देने का प्रयास किया है. यह नागरिकों को अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियों से अवगत कराने का भी अवसर है. एक तरह से यह ऐसा अवसर है जो हर नागरिक के दिल को छूता है. नई नीति आने और अंतरिक्ष क्षेत्र के उदारीकरण के साथ, हमने पिछले 3-4 वर्षों में इस क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. जैसा कि वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की है, हम अगले 10 वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में 5 गुना वृद्धि करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें