19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में 24 दलों का होगा महाजुटान, सोनिया गांधी भी करेंगी शिरकत

पटना की बैठक में जहां लगभग 17 विपक्षी दलों ने एक साथ बैठक की थी, जिनकी संख्या इस बार 24 हो सकती है. वहीं पटना की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने शिरकत नहीं किया था. बेंगलुरु की बैठक में सोनिया गांधी शामिल हो सकती हैं.

17-18 जुलाई को बेंगलुरु होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया गांधी की भी शामिल होने की संभावना है, वहीं आपको बताएं की 23 जून को हुए पटना की बैठक में सोनिया गांधी ने हिस्सा नहीं लिया था. इस बैठक में 24 राजनीतिक दल शामिल होंगे. MDMK, KDMK, VCK, RSP, फॉरवर्ड ब्लॉक, IUML, केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) नए राजनीतिक दल हैं जो बैठक में शामिल होने वाले हैं.

केडीएमके और एमडीएम पूर्व बीजेपी सहयोगी दल जुड़ेंगे विपक्ष में 

सूत्रों के मुताबिक, मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) उन नए राजनीतिक दलों में से हैं जो बैठक में शामिल होंगे. गौरतलब है कि केडीएमके और एमडीएमके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के सहयोगी थे

सोनिया गांधी भी बैठक में लेंगी हिस्सा 

आपको बताएं की विपक्षी दलों की पहली बैठक नीतिश कुमार की अध्यक्षता में पटना हुई थी जहां लगभग 17 विपक्षी दलों ने एक साथ बैठक की थी, जिनकी संख्या इस बार 24 हो सकती है. वहीं पटना की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने शिरकत नहीं किया था, हालांकि कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बैठक में मौजूद रहे थे, सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरू की बैठक में सोनिया गांधी शामिल हो सकती हैं.

खरगे ने शीर्ष विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र 

खड़गे ने अपने निमंत्रण पत्र में कहा, “बैठक एक बड़ी सफलता थी क्योंकि हम हमारी लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने में सक्षम थे. साथ ही अगला लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सर्वसम्मति से सहमत हुए.” कांग्रेस अध्यक्ष ने नेताओं को आगे याद दिलाया कि हम जुलाई में फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं. पत्र में आगे कहा गया है, “मेरा मानना है कि इन चर्चाओं को जारी रखना और हमने जो गति बनाई है, उसे आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है. हमें उन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, जिनका सामना हमारा देश कर रहा है.”

लालू प्रसाद ने भी गुरुवार को कहा था कि वह विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाएंगे

खड़गे ने लिखा कि, “इसके अलावा मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि 17 जुलाई को शाम 6.00 बजे बेंगलुरु में रात्रिभोज के बाद होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए आप जरूर पधारें. बैठक 18 जुलाई 2023 को सुबह 11.00 बजे से फिर जारी रहेगी. बेंगलुरु में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं.” इससे पहले, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भी गुरुवार को कहा था कि वह विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाएंगे.

Also Read: Explainer: क्या है धारा-370 का इतिहास, जिसे निरस्त करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC करेगा सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें