नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर पहले की तरह एक डिजीटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. केजरीवाल ने बताया, राजधानी में जहां भी नए केस मिल रहे हैं उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन को रेड जोन घोषित किया जा चुका है. हाई रिस्क जोन को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगा.
दिल्ली में जहांगीरपुरी के C ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद यहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. राजधानी में अब कुल 33 कंटेनमेंट जोन हैं.
केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. इन्हें नियंत्रित करने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 33 से 35 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है .
The number of containment zones will be increased in Delhi in next 2-3 days. Also, we are starting a sanitisation drive on a large-scale in the red zones or containment zones: Delhi CM Arvind Kejriwal. #COVID19 https://t.co/SUYRZRGzkt
— ANI (@ANI) April 12, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर दिल्ली में अब कुल 34 हॉटस्पॉट हो गए है. लेकिन इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 30 हॉटस्पॉट थे.शनिवार को जो नए नाम जोड़े गए हैं, वो हैं: पहला- 30 मानसरोवर गार्डन, दूसरा- गली नंबर 1 से 10 (हाउस नं 1 से 10000), सी ब्लॉक, जहांगीरपुरी, तीसरा- देवली एक्सटेंशन, चौथा- महावीर एन्क्लेव की बंगाली कॉलोनी में H-2 ब्लॉक, लेन 5 और 5 ए.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल केसो की संख्या 1.069 है. जिसमें 712 केस मरकज के हैं. बाकी सारे दिल्ली के है. दिल्ली में अब तक 19 मौतें हो चुकी हैं. 54 लोग ICU में हैं और 8 लोग वेंटिलेटर पर हैं.