देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हो रही है. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा चार लाख पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 414,433 नये मामले दर्ज किए गए वहीं 3927 लोगों की मौत हो गई है.
संक्रमण की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों से रोजाना तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है. पिछले 10 दिनों में कुल 36,110 लोगों की मौत हुई है. हर घंटे में 150 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और इससे हो रही मौत पर डब्ल्यूएचओ ने भी चिंता जाहिर की है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह किसी भी देश में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है जो दस दिनों में सामने आया है. अमेरिका में 10 दिनों में 34,798 लोगों की मौत हुई थी ब्राजील में 10 दिनों में 32,692 लोगों जबकि भारत में 36,110 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गयी.
देश के कई राज्यों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है. 3 राज्यों में पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर है. छह ऐसे राज्य और केंद्रशासित प्रदेश है जहां संक्रमण के मामले और मौत के मामलों में लगातार बढोतरी देखी जा रही है.
Also Read: मुंबई पुलिस ने फिल्म शोले के गब्बर की स्टाइल में दी सीख, दो- दो मास्क पहनें
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 62,194 नए मामले सामने आए जबकि 853 मरीजों की मौत हो गयी. अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गयी है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,846 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,16,489 हो गई है.
Also Read: 100 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन बंद, यात्रियों की कम संख्या को लेकर रेलवे ने किया फैसला
अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटे राज्य उत्तराखंड में 151 लोगों की जान गई यहां कुंभ मेले का आयोजन किया गया था जिसके बाद संक्रमण के मामलों में बढोतरी दर्ज की गयी.