नयी दिल्ली : इस महीने की 21 तारीख को मनाए जाने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे जन आंदोलन में बदलने का आज आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस अवसर का उपयोग लोगों को जोडने और मानवता के बंधन को और अधिक मजबूत करने के लिए होना चाहिए.
प्रधानमंत्री की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाने का फैसला किया है. उन्होंने पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने पहले संबोधन में इसका प्रस्ताव रखा था.
इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पिछले साल दिसंबर में 177 देशों के समर्थन से पारित हुए एक संबंधित प्रस्ताव के जरिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाए जाने का ऐलान किया था.
प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा 21 जून को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाने के लिए पूरा विश्व समुदाय एक जुट है.
उन्होंने कहा, अब यह मजबूत समर्थन अपार उत्साह में बदल गया है.
मैं देख रहा हूं कि विश्व भर में कई लोग और संगठन पहली बार मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने में कार्यरत हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि योग दिवस तक प्रधानमंत्री अब हर दिन एक पोस्ट साझा करेंगे जिसमें योग से जुडे विभिन्न आयाम को रखा जाएगा.