– गोपी कुंवर –
लोहरदगा : जिले में बिजली की स्थिति काफी दयनीय है. 24 घंटे में सिर्फ चार से छह घंटे बिजली मिल रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जलापूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बच्चों का पठन–पाठन बाधित रहता है.
ज्ञात हो कि लोहरदगा में बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए शंख नदी के तट पर पावर ग्रिड बनाया गया, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. अधिकारियों से पूछने पर बताया जाता है कि ऊपर से ही आपूर्ति कम हो रही है. वहीं जजर्र तार के कारण आये दिन तार टूटते रहते हैं.
तेज हवा चलने के साथ ही बिजली बाधित हो जाती है. लोगों ने विभागीय अधिकारियों से कई बार जजर्र तार को बदलने का अनुरोध किया, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इलाके में जब बिजली नहीं रहती है, तो जेनरेटर का उपयोग किया जाता है. जेनरेटर की आवाज से लोग काफी परेशान रहते हैं.
वहीं, जिले में बिजली की चोरी शहरी क्षेत्र के साथ–साथ ग्रामीण इलाकों में भी धड़ल्ले से हो रही है. शहरी के कई मुहल्लों में लोग टोका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बिजली से ही सिंचाई की जा रही है. विभागीय लोगों को भी इसकी जानकारी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विभाग के इस रवैये से लोगों में रोष भी है.