11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यमन में विद्रोहियों के हमले में 31 लोगों की मौत

अदन : यमन के दूसरे सबसे बडे शहर अदन के एक आवासीय जिले में विद्रोहियों की गोलाबारी में आज 30 से अधिक नागरिक मारे गए. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने युद्धग्रस्त देश में उच्चतम स्तर की मानवीय आपात स्थिति घोषित कर दी है. इस बीच, मध्य शहर ताएज में सरकार समर्थक बलों ने भागे हुए 1200 […]

अदन : यमन के दूसरे सबसे बडे शहर अदन के एक आवासीय जिले में विद्रोहियों की गोलाबारी में आज 30 से अधिक नागरिक मारे गए. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने युद्धग्रस्त देश में उच्चतम स्तर की मानवीय आपात स्थिति घोषित कर दी है. इस बीच, मध्य शहर ताएज में सरकार समर्थक बलों ने भागे हुए 1200 कैदियों की तलाश में अभियान छेड़ दिया.

अदन और ताएज दोनों शहरों ने भारी लडाई देखी है. निर्वासित राष्ट्रपति अब्देरआब्दो मंसूर हदी के वफादार बल सउदी अरब के हवाई अभियान की मदद से शिया हुती विद्रोहियों को खदेडने के लिए लड़ रहे हैं. वफादार बलों के प्रवक्ता अली अल अहमदी ने बताया कि हुती और इसके सहयोगियों ने वफादारों के कब्जे वाले अदन के अल मंसूरा जिले में 15 कातीउशा रॉकेट दागे. शहर के स्वास्थ्य प्रमुख अल खादेर लसवार ने कहा कि कम से कम 31 लोग मारे गए हैं जिनमें तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. रॉकेट हमलों में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें