नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के सामने दिल्ली सरकार को सही ढंग से काम करने में आ रही परेशानियों का जिक्र किया. मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात और दोनों के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी.
उपराज्यपाल की शिकायत
अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने अपनी सारी परेशानियां प्रधानमंत्री के सामने रखी. हमने बताया कि किस तरह एक चुनी हुई सरकार के फैसले को मानने के लिए उपराज्यपाल इंनकार कर देते हैं. यह कहां तक ठीक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं ऐसा कितनी बार हुआ है कि राज्यपाल ने उनके लिए हुए फैसले को मानने से इनकार कर दिया. जिस वक्त वह मुख्यमंत्री थे केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी कितनी बार केंद्र सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी. हमने उनसे कहा कि यह इतिहास में पहली बार हो रहा है जब हमारा फैसला ही नहीं माना जा रहा.
दिल्ली पुलिस और एसीबी
प्रधानमंत्री से मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के बदले की कार्रवाई की भी शिकायत की. केजरीवाल ने कहा हमने प्रधानमंत्री के सामने दिल्ली पुलिस के साथ काम करने में आ रही परेशानियों को भी सामने रखा है. हमने उन्हें बताया कि ऐसा लगता है जैसे दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच जंग चल रही है. दिल्ली पुलिस बदले की कार्रवाई के लिए ही आप विधायकों को गिरफ्तार कर रही है. हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिल्ली में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में 8 जून को दिल्ली के एसीबी( एंटी करप्शन ब्यूरो) के रूप में एक भ्रष्ट अफसर को चीफ बनाकर नियुक्त कर दिया गया है. यह ठीक नहीं है. जिस वक्त दिल्ली में ट्रांसपोर्ट की हड़ताल हुई थी दिल्ली पुलिस चाहती थी कि वो खत्म ना हो. दिल्ली पुलिस सरकार की परेशानियां बढ़ाना चाहती है
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से कहा, हम पूरा करेंगे आप का सपना
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा, हम आपका सपना पूरा करेंगे. आपके स्वच्छ भारत का सपना स्कील इंडिया का सपना. हमारी विचारधार अलग हो सकती है लेकिन सपना तो एक ही है. हमने प्रधानमंत्री से कहा कि आप दूसरे देश जाते हैं वहा कि साफ सफाई देखकर खुश होते हैं लेकिन जब दूसरे जगह से लोग आते हैं तो यहां की गंदगी देखते हैं. हम आपके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करेंगे दिल्ली को साफ करेंगे. लोग जब यहां आयेंगे तो कहेंगे नरेंद्र मोदी भारत की तस्वीर बदल रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सुन रहा हूं
अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौर से सुना और कहा कि मैं आपकी शिकायतें सुन रहा हूं औऱ देखता हूं इस पर क्या कर सकता हूं.