19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मेक इन इंडिया” के लिए विदेश में जाकर गिड़गिड़ाने से कोई नहीं आयेगा ”मोदी जी” : केजरीवाल

नयी दिल्ली :दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि देश को पहले ‘मेक इन इंडिया’ नहीं ‘मेक इंडिया’ की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश में शिक्षा ,स्वास्थ्य को मजबूत करने की जरूरत है जिससे ‘मेक इन इंडिया’ अपने आप हो जायेगा. […]

नयी दिल्ली :दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि देश को पहले ‘मेक इन इंडिया’ नहीं ‘मेक इंडिया’ की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश में शिक्षा ,स्वास्थ्य को मजबूत करने की जरूरत है जिससे ‘मेक इन इंडिया’ अपने आप हो जायेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाहर जाकर गिड़गिड़ाने से कोई नहीं आयेगा. पहले हम देश को सक्षम बना ले फिर लोग निवेश करने खुद आयेंगे.

केंद्र सरकार के साथ जारी जंग के बीच दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके भी मोदी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने आज ट्वीट किया और पीएम मोदी को सलाह दी कि मेक इंडिया पहले हो जाने से मेक इन इंडिया अपने आप हो जाएगा. उन्होंने लिखा कि कई दोस्त मुझसे पूछ रहे हैं कि मेक इंडिया का मतलब क्या है? उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मेक इंडिया का मतलब है कि हेल्थ, एजुकेशन, वाटर, सेफ्टी, इनफ्रास्ट्रक्चर में इनवेस्ट करना है. भारत के लोग हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं. हमें उनमें इनवेस्ट करने की जरूरत है. यदि ऐसा हुआ तो दुनिया हमें फॉलो करेगी. अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि प्रो पीपुल पावर पॉलिसी बनाकर आप सरकार ने मेक इंडिया की तरफ कदम बढ़ाने का काम किया है.

वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, केजरीवाल पहले ‘मेक दिल्ली’ कर लें, फिर पूरे भारत की बात सोचें. प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा पर राजद के नेता लालू प्रसाद यादव ने भी प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार के सीएम उम्मीदवार खोजने अमेरिका गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें