13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: 10 नवंबर को पटरी पर दौड़ेगी 5वीं वंदे भारत! जानिए किस रूट पर चलेगी ट्रेन

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वीं वंदे भारत ट्रेन को 10 नवंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु और मैसूर के बीच चलेगी.

Vande Bharat Express: देश में अब तक कुल 4 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सका है और जल्द ही 5वीं ट्रेन के पटरी पर दौड़ने की जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वीं वंदे भारत ट्रेन को 10 नवंबर को हरी झंडी दिखाएंगे.

जानिए किस रूट पर चलेगी 5वीं वंदे भारत ट्रेन

5वीं वंदे भारत ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु और मैसूर (Chennai-Bengaluru and Mysore) के बीच चलेगी. अपने सफर के दौरान यह ट्रेन करीब 483 किलोमीटर का सफर तय करेगी. बता दें कि देश में अभी चार वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. ये ट्रेनें नई दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन के रूट्स के बीच चल रही हैं. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 वंदे भारत ट्रेन गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा के बीच चलने वाली ट्रेनों का उद्घाटन किया है.

ट्रेन के टाइम टेबल को दिया जा रहा अंतिम रूप

मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि चेन्नई से वाया बेंगलुरु मैसूर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 5 नवंबर को ट्रायल रन के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से रवाना होगी. उन्होंने कहा कि यह 10 नवंबर से परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है. बताया कि ट्रेन के टाइम टेबल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

बताया जा रहा है कि वंदे भारत 2.0 अधिक एडवांस और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह ट्रेन महज 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाएगी. इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन 392 टन होगा, जबकि पिछली ट्रेन का वजन 430 टन था. इसमें वाई-फाई ऑन-डिमांड सुविधा भी होगी. इसके अलावा, इस ट्रेन में टक्कर न होने के लिए बनाई गई कवच टेक्निक भी उपलब्ध होगी.

Also Read: Agniveer Salary Accounts: अग्निवीरों के वेतन इन 11 बैंकों में आएंगे, यहां देखें पूरी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें