15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 हूरें फिर चर्चा में, पाकिस्तान के मौलाना ने दिया अटपटा बयान, कहा-जन्नत की नहर से पैदा होती हैं हूरें

72 हूरों की चर्चा गाहे-बगाहे लोग करते हैं, पिछले कुछ दिनों से 72 हूरें इसलिए भी चर्चा में हैं कि आतंकवाद पर केंद्रित एक फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें 72 हूरों की चर्चा है.

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में खुदा की खिदमत करता है और उनके लिए कुर्बान होता है तो उसे जन्नत नसीब होती है. जन्नत में उसकी खिदमत 72 हूरें करती हैं. इन हूरों के बारे में कहा जाता है कि उनकी सुंदरता असीम होती है और वे तमाम मानवीय कमियों से दूर होती हैं.

आतंकवाद पर केंद्रित है 72 हूरें फिल्म

72 हूरों की चर्चा गाहे-बगाहे लोग करते हैं, पिछले कुछ दिनों से 72 हूरें इसलिए भी चर्चा में हैं कि आतंकवाद पर केंद्रित एक फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें 72 हूरों की चर्चा है. संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शाया गया है कि किस तरह कुछ कट्टरपंथी युवाओं को बरगला कर जन्नत के नाम पर आतंकवाद की ओर धकेलते हैं.

130 फुट की होती हैं हूरें

72 हूरों की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान के एक मौलाना तारिक जमील ने हूरों पर अटपटा बयान दिया है. मौलाना तारिक जमील ने हूरों के बारे में कहा है कि वे 130 फुट की होती हैं. वे एक कार्यक्रम के दौरान कहते हैं कि जन्नत की हूर एक नहर से पैदा होती है. जन्नत की हूर अगर सूरज को अंगुली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आयेगा. हूर को महिमामंडित करते हुए वे बता रहे हैं कि खुदा के आदेश से ये हूरें आपकी सेवा में रहेंगी. हूरों के बारे में कहा जाता है कि वे चिरयुवा होती हैं और उनका सौंदर्य कभी नष्ट नहीं होता है. उनका रंग सफेद होता है और उनका शरीर पारदर्शी होता है. सभी हूरें किशोरवय की होती हैं और उनपर उम्र का कोई प्रभाव नहीं होता है.

Also Read: Viral Video : बजरंग बली पर सियासत, अब मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक उमंग सिंघार ने हनुमान जी को बताया आदिवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें